आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए हुई नीलामी के दूसरे दिन जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खजाने में अगले पांच वर्षों में लगभग 45,000 करोड़ रुपए की गारंटी दी, तो बोर्ड ने देश के पूर्व क्रिकेटर्स और अंपायर्स के लिए भी खजाना खोल दिया। इससे उनकी मासिक पेंशन में पर्याप्त वृद्धि हुई।

एक जून 2022 से 15,000 रुपए, 22,500 रुपए, 30,000 रुपए, 37,500 रुपए और 50,000 रुपए की मौजूदा मासिक पेंशन को बढ़ाकर 30,000 रुपए, 45,000 रुपए, 52,500 रुपए, 60,000 रुपए और 70,000 रुपये कर दिया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले से करीब 900 लोगों को लाभ होगा।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘खिलाड़ी जीवन रेखा बने रहते हैं। एक बोर्ड के रूप में हमारी यह जिम्मेदारी है कि जब उनके खेलने के दिन समाप्त हो जाएं, तब हमें उनका ध्यान रखना चाहिए।’

सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे क्रिकेटर्स का कल्याण, फिर चाहे वह पूर्व हो या वर्तमान, सर्वोच्च प्राथमिकता है। पेंशन राशि बढ़ाना उस दिशा में एक कदम है। मुझे पूर्व क्रिकेटर्स और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन को बढ़ाने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इससे करीब 900 लोगों को फायदा होगा। जिन लोगों को पेंशन मिल रही है, उनमें से करीब 75 प्रतिशत कर्मचारियों की पेंशन में 100 फीसदी की वृद्धि होगी।’

बीसीसीआई के इस कदम का भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने स्वागत किया। उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘मैं पेंशन बढ़ाने के इस अद्भुत उपहार के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देती हूं। यह उनके कई खिलाड़ियों की मदद करेगा।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘यह भारतीय बोर्ड का एक बड़ा कदम है। यह वास्तव में खिलाड़ियों की मदद करेगा, खासकर उन लोगों को जो 60 और 70 के दशक में खेले हैं।’

आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए हुई नीलामी की बात करें तो डिजिटल राइट्स की वैल्यू में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ई-नीलामी के दूसरे दिन (13 जून 2022), पैकेज बी (भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल अधिकार संबंधी) को 50 करोड़ रुपए प्रति मैच की दर से लिया गया।

वहीं, पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधिकार) को 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच की दर से लिया गया। यह राशि इसके आधार मूल्य 49 करोड़ रुपए से 17.3 प्रतिशत अधिक है। अभी नीलामी पूरी नहीं हुई है। तीसरे दिन भी नीलामी जारी रहेगी। ऐसे में संभावना है कि पहली बार आईपीएल में भारत में टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए अलग-अलग ब्रॉडकास्टर होंगे।

बीसीसीआई ने इस बार पांच साल के चक्र के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स का संयुक्त आधार मूल्य 32,890 करोड़ रुपए निर्धारित किया था। आईपीएल मीडिया राइट्स वैल्यू पिछली डील के मुकाबले पहले ही 143 प्रतिशत ज्यादा हो चुकी है और इसमें डिजिटल राइट्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई है।