Kolkata Knight Riders (KKR) IPL Team 2023 Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम केवल 7.05 करोड़ रुपये लेकर उतरी थी। टीम को 11 जगह भरनी थी। 3 विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली थी। एन जगदीशन (N. Jagadeesan), डेविड विसे (David Wiese), लिटन दास (Litton Das) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) समेत 8 खिलाड़ियों को खरीदा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) से पहले चलाकी दिखाते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को क्रमश: गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ट्रेड कर लिया था। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुआई वाली टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 14 में से 6 मैच जीतकर 7वें नंबर पर रही थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी (KKR Released Players)

टीम ने पैट कमिंस और सैम बिलिंग्स समेत 16 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इनमें अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, आरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम और शेल्डन जैक्सन शामिल हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन खिलाड़ी (Retain Players)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय और रिंकू सिंह।

खिलाड़ीराष्ट्रीयताप्रकारकितने में बिकेपहले किस टीम में थे
एन जगदीशनभारतविकेटकीपर90 लाखचेन्नई सुपकिंग्स
डेविड विसेविदेशऑलराउंडर1 करोड़रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर
लिटन दासविदेशविकेटकीपर50 लाख
शाकिब अल हसनविदेशऑलराउंडर 1.5 करोड़
सुयश शर्माभारतलेग स्पिनर20 लाख
वैभव अरोड़ाभारततेज गेंदबाज60 लाखपंजाब किंग्स
मनदीप सिंहभारतबल्लेबाज50 लाखदिल्ली कैपिटल्स
कुलवंत खेजरोलियाभारततेज गेंदबाज20 लाख

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड (KKR Squad)

आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर , शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, डेविड विसे, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन. जगदीशन