Controversy In Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने क्रिकेटर्स के लिए ‘आचार संहिता’ बनाई है। फ्रेंचाइजी ने यह कदम फ्रेंचाइजी की पार्टी में टीम के एक खिलाड़ी के एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटना के कुछ दिन बाद उठाया है। आचार संहिता के अनुसार, फ्रैंचाइज़ी की सार्वजनिक छवि साफ सुधरी रखने के लिए खिलाड़ी अब रात 10 बजे के बाद अपने परिचितों को अपने कमरे में नहीं ला सकते हैं।
आचार संहिता के मुताबिक, यदि खिलाड़ी अपने मेहमानों की खातिरदारी करना चाहते हैं तो यह टीम होटल के रेस्तरां या कॉफी शॉप में होनी चाहिए। यदि कोई खिलाड़ी किसी से मिलने के लिए होटल छोड़ना चाहता है तो तो उसको इसके लिए फ्रेंचाइजी के पदाधिकारियों को सूचित करना होगा।
सोमवार को हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ साझा की गई एडवाइजरी में एक चेतावनी भी दी गई है। इसमें साफ लिखा है कि किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। यहां तक कि कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है।
किसी को कमरे में बुलाने से पहले देना होगा पहचान पत्र
हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी किसी को अपने कमरे में ले जाना चाहता है, तो उसे पहले से ही आईपीएल टीम के इंटिग्रिटी ऑफिसर को सूचित करना होगा और टीम प्रबंधन को एक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी विशेष घटना का उल्लेख न करते हुए, आचार संहिता कहती है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम के हर सदस्य , खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजमेंट (प्रबंधन) के लिए टीम के दृष्टिकोण और उद्देश्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं
दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने सभी खिलाड़ियों के लिए फ्रैंचाइजी के कार्यक्रमों में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। देर होने पर उन्हें टीम स्टाफ को सूचित करना होगा। फ्रेंचाइजी ने पहले अपने खिलाड़ियों से मौखिक रूप से कहा था कि उन्हें समय के पाबंद रहने की जरूरत है क्योंकि फ्रैंचाइजी उन्हें उनके निर्धारित गंतव्यों पर देर से पहुंचने का जोखिम नहीं उठा सकती है।
कुछ दिनों पहले खिलाड़ियों के चोरी हो गए थे किट बैग
दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का सीजन सामान्य रहा है। उसने अपने पहले सात मैचों में से केवल दो में ही जीत हासिल की है और अंक तालिका में सबसे नीचे है। दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार पांच हार के साथ आईपीएल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद बेंगलुरु से दिल्ली जाते समय कई खिलाड़ियों के किट बैग भी चोरी हो गए। हालांकि, उन्हें कुछ दिन बरामद कर लिया गया था।