आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर नियुक्त किए गए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों को एक हिदायत दे दी है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गंभीर ने कहा है कि आईपीएल उनके लिए एक सीरियस क्रिकेट है जिसे वह काफी गंभीरता से लेते हैं। बता दें कि गौतम गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर ने दो बार चैंपियन का खिताब जीता था। केकेआर ने पिछले साल गंभीर को बतौर मेंटर अपने साथ जोड़ा है।
क्या कहा गौतम ने?
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है, “शुरुआत से ही मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मेरे लिए, आईपीएल एक सीरियस क्रिकेट टूर्नामेंट है। यह बॉलीवुड, व्यक्तिगत एजेंडा या मैच के बाद की पार्टियों के बारे में नहीं है। यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के बारे में है, यही वजह है कि मेरा मानना है कि यह विश्व स्तर पर सबसे कठिन लीग है। यह उचित क्रिकेट के लिए एक मंच है।”
इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे करीब है आईपीएल- गौतम
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि यह लीग अन्य टी20 लीग के मुकाबले इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे करीब है और ऐसे में अगर आप फेमस फ्रेंचाइजी बनना चाहते हैं तो आपको फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। गंभीर ने कहा है, “कोलकाता के फैंस सबसे ज्यादा इमोशनल होते हैं। हम उन पर ईमानदार होने और उनके चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास करने के लिए शुक्रगुजार हैं। आईपीएल के शुरुआती तीन साल के दौरान कोलकाता के प्रशंसकों ने बहुत कुछ सहा है और वे हमारे समर्पण के लायक हैं।”
गंभीर ने हाल ही छोड़ी राजनीति
बता दें कि गौतम गंभीर ने हाल ही में राजनीति छोड़ने का फैसला किया था। पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने 2024 का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ट्वीट कर यह कहा था कि वह क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं। गंभीर आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, लेकिन 2024 के लिए उन्हें केकेआर ने साइन कर लिया।