इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत में उसके ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अहम भूमिका निभाई। क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजी में तो कमाल नहीं दिखा पाए थे और 5 गेद में सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे, लेकिन गेंदबाजी मिलने पर उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस के महत्वपूर्ण विकेट भी झटके।

ये है 2008 से 2025 तक के आईपीएल विजेता टीमों की पूरी सूची, लिस्ट में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शामिल

आईपीएल 2025 फाइनल के बाद क्रुणाल पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल के दो संस्करणों के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले क्रुणाल पंड्या ने 2017 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की थी।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान 2008 में उद्घाटन सीजन के फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे। राजस्थान रॉयल्स को जीत की ओर ले जाते हुए यूसुफ पठान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ-साथ अर्धशतक भी लगाया था। दिलचस्प यह है कि भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फाइनल में हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का पुरस्कार जीता है। अनिल कुंबले ने 2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आरसीबी के लिए 4/16 का शानदार स्पेल डाला था। हालांकि, उनकी टीम छह रन से हार गई थी।

आईपीएल 2008 से 2025 तक हर आईपीएल फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच

वर्षफाइनलफाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीप्रदर्शन
2008राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सयूसुफ पठान (आरआर)39 गेंद में 56 रन
22 रन देकर 3 विकेट
2009डेक्कन चार्जर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरअनिल कुंबले (आरसीबी)16 रन देकर 4 विकेट
2010चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंससुरेश रैना (सीएसके)35 गेंद में नाबाद 57 रन
21 रन देकर 1 विकेट
2011चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुरली विजय (सीएसके)52 गेंद में 95 रन
2012कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्समनविंदर बिस्ला (केकेआर)48 गेंद में 89 रन
2013मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्सकीरोन पोलार्ड ( एमआई)32 गेंद में नाबाद 60 रन
2014कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्समनीष पांडे (केकेआर)50 गेंद में 94 रन
2015मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्सरोहित शर्मा (एमआई)26 गेंद में 50 रन
2016सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबेन कटिंग (एसआरएच)15 गेंद में नाबाद 39 रन
2017मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंटक्रुणाल पंड्या (एमआई)38 गेंद में 47 रन
2018चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबादशेन वॉटसन (सीएसके)57 गेंद में नाबाद 117 रन
2019मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्सजसप्रीत बुमराह (MI)14 रन देकर 2 विकेट
2020मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्सट्रेंट बोल्ट (MI)30 रन देकर 3 विकेट
2021चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स</td>फाफ डुप्लेसिस (सीएसके)59 गेंद में 86 रन
2022गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्सहार्दिक पांड्या (जीटी)30 गेंद में 34 रन
17 रन देकर 3 विकेट
2023चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस</td>डेवोन कॉनवे (सीएसके)25 गेंद में 47 रन
2024कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबादमिचेल स्टार्क (केकेआर)14 रन देकर 2 विकेट
2025रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्सक्रुणाल पंड्या (आरसीबी)04 रन
17 रन देकर 2 विकेट