आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 2 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मजाकिया अंदाज में सीएसके की जीत में अपनी भी भूमिका का जिक्र किया है। इन दिनों एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे बेन स्टोक्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरा सीजन नहीं खेल पाने को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आईपीएल फाइनल में अपनी भूमिका की तुलना इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान जॉन टेरी से की है।
स्टोक्स ने क्यों किया जॉन टेरी का जिक्र?
लॉर्ड्स में मीडिया से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैंने आईपीएल जीतने में जॉन टेरी की तरह भूमिका निभाई है।” स्टोक्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं खेलना ज्यादा पसंद करता।’ बता दें कि बेन स्टोक्स ने जिस नाम का जिक्र किया है वह जॉन टेरी इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कोच हैं। चैंपियंस लीग 2012 के फाइनल में जॉन टेरी निलंबन के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने फाइनल में अपनी टीम का जश्न पूरी ड्रेस पहनकर किया था।
मामूली चोट के कारण पूरा सीजन नहीं खेले स्टोक्स
बता दें कि बेन स्टोक्स इस साल आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलने उतरे थे, लेकिन इंजरी की वजह से वह बस सीजन के दो ही मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन ही बाए। स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की। बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ राउंड शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट गए थे और फाइनल में अपनी टीम के साथ नहीं थे।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा हैं स्टोक्स
बेन स्टोक्स इस वक्त आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। इस टेस्ट मैच से पहले ही बेन स्टोक्स को फिट घोषित कर दिया गया था। बेन स्टोक्स टेस्ट टीम के कप्तान हैं और वह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं। स्टोक्स ने कहा है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह गेंदबाजी करते रहेंगे। बेन स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खेलेंगे।