वेंकट कृष्णा बी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए होने वाली नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ट्रेड मार्केट में बड़ा धमाका हो सकता है। खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच एक हाई-प्रोफाइल स्वैप डील (Swap Deal) पर बातचीत अंतिम चरण में है।

इस सौदे के तहत संजू सैमसन चेन्नई जाएंगे, जबकि रविंद्र जडेजा और उनके साथ सैम करन या मथीशा पथिराना में से एक खिलाड़ी राजस्थान की ओर रुख करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिछले पांच महीनों से दोनों टीमों के बीच बातचीत जारी है। अब यह डील लगभग तय मानी जा रही है। फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची सौंपनी है। ऐसे में यह सौदा इसी हफ्ते फाइनल हो सकता है।

संजू सैमसन का ‘पीला सपना’ पूरा होने की कगार पर

पिछले सीजन के बाद से ही यह चर्चा थी कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं। जब अमेरिका में मेजर लीग सीजन (Major League Cricket) चल रहा था तब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स सीएसके (CSK) प्रबंधन से मुलाकात भी की थी। सीएसके फ्रेंचाइजी एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में एक भरोसेमंद भारतीय कप्तान की तलाश में है।

शायद यही वजह है कि संजू सैमसन उसकी पहली पसंद हैं। एमएस धोनी के खेलने या नहीं खेलने को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। सीएसके के सीईओ (CEO) कासी विश्वनाथन ने हाल ही में कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि एमएस धोनी एक और सीजन खेलेंगे। हालांकि, संजू सैमसन के आने से चेन्नई के कप्तानी समीकरण में बड़ा बदलाव संभव है।

रविंद्र जडेजा के साथ कौन जाएगा- सैम या पथिराना?

इस डील का सबसे पेचीदा हिस्सा यही है। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की नजर मथीशा पथिराना पर है, जबकि CSK (सीएसके) प्रबंधन उन्हें छोड़ने के पक्ष में नहीं है। सीएसके मधीशा पथिराना को भविष्य के स्टार पेसर के रूप में देख रही है। सूत्र बताते हैं कि CSK ने पहले सैम करन का नाम पेश किया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स मधीशा पथिराना पर अड़ी है। अगर यह गतिरोध सुलझ गया तो डील किसी भी वक्त फाइनल हो सकती है।

धोनी, रुतुराज और स्टीफेन फ्लेमिंग ने लिया फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष प्रबंधन (एमएस धोनी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग) ने इस पूरी डील पर लंबी चर्चा की है। बताया जा रहा है कि एमएस धोनी ने खुद रविंद्र जडेजा से बातचीत कर उनकी राय ली और उनकी सहमति के बाद ही बातचीत आगे बढ़ी। रविंद्र जडेजा 2012 से चेन्नई टीम का हिस्सा हैं और तीन खिताब (2018, 2021, 2023) जीत चुके हैं।

रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। हालांकि, साल 2022 में कप्तानी विवाद के बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आया था लेकिन बाद में धोनी ने व्यक्तिगत रूप से पहल कर उन्हें जोड़ा।

RR के लिए बड़ा फायदा, CSK के लिए बड़ा दांव

जहां एक ओर राजस्थान को अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर और विदेशी स्टार खिलाड़ी मिल सकते हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को भविष्य के लिए कप्तान मिल सकता है। संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा दोनों का वेतन 18 करोड़ है, इसलिए यह डील वित्तीय रूप से भी संतुलित मानी जा रही है। हालांकि, शुरुआत में चेन्नई सिर्फ ऑल-कैश डील चाहती थी, लेकिन संजू सैमसन को हर हाल में लाने के लिए उन्हें प्लेयर स्वैप पर राजी होना पड़ा।

संभावित असर: क्या धोनी का आखिरी सीजन होगा?

अगर यह सौदा हो जाता है तो आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स एक नए युग की शुरुआत कर सकती है। संजू सैमसन बतौर कप्तान मैदान में उतर सकते हैं और एमएस धोनी शायद मेंटर या टीम डायरेक्टर की भूमिका में दिखें। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के लिए रविंद्र जडेजा का जुड़ना टीम के संतुलन और अनुभव दोनों को मजबूत करेगा।

चेन्नई और राजस्थान के बीच यदि सौदा पक्का हो गया तो आईपीएल इतिहास की यह अब तक की सबसे चर्चित ट्रेड डील बन सकती है। अगर रिपोर्ट के मुताबिक हुआ तो अगले कुछ दिनों में घोषणा हो जाएगी और और संजू सैमसन आईपीएल 2026 में चेन्नई की पीली जर्सी में नजर आएंगे, जबकि रविंद्र जडेजा फिर अपने पहले घर (राजस्थान रॉयल्स) लौटेंगे। रविंद्र जडेजा आईपीएल 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं।