IPL MOCK AUCTION: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से ठीक पहले जियो सिनेमा पर आईपीएल मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे जिन्हें पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ रुपये में खरीदा। पंजाब किंग्स के पास इस बार की नीलामी के लिए पर्स में सबसे ज्यादा पैसे हैं।
IPL Auction 2025 LIVE Updates: Watch Here
केएल राहुल को आरसीबी ने खरीदा
इस मॉक ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल रहे जिन्हें आरसीबी ने 29.5 करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी ने केएल राहुल को कप्तान के रूप में अपने साथ जोड़ा तो वहीं पंजाब की टीम ने भी पंत पर कप्तान के रूप में दांव लगाया और बाजी मार ली।
केकेआर के हुए श्रेयस अय्यर
आईपीएल नीलामी से ठीक पहले कराए गए इस मॉक ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर फिर से केकेआर ने दांव लगाया और इन्हें 21 करोड़ में खरीद लिया। श्रेयस ने आईपीएल 2024 में केकेआर को विनर बनाया था और उनकी कप्तानी में कोलकाता ने आईपीएल में तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को इस मॉक ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
चहल को हैदराबाद ने खरीदा
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेला और उन्हें 15 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा। चहल इससे पहले आरसीबी और राजस्थान जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 से पहले चहल राजस्थान के लिए खेल रहे थे और उन्हें अगले सीजन के लिए इस टीम ने रीलिज कर दिया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर मिचेल स्टार्क को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये देकर खरीदा।