Gujarat Titans Retention Prediction: गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल, स्टार स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम में बरकरार (रिटेन) रख सकता है। आक्रामक बल्लेबाज राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी बरकरार (रिटेन) रखे जाने की संभावना है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईपीएल के हवाले से लिखा, ‘शुभमन गिल, राशिद खान और साईल सुदर्शन को फ्रेंचाइजी बरकरार रख सकती है।’ भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल ने इस साल पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। हालांकि, आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह दस टीमों की तालिका में 8वें स्थान पर रही थी।
शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के कप्तान: एएनआई
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि शुभमन गिल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरना चाहते हैं। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे। राशिद खान उनके नेतृत्व में खेलेंगे। कई बड़ी टीमों की नजरें शुभमन गिल पर हैं। वे गिल को नीलामी में देखना चाहती हैं। हालांकि, शुभमन गिल गुजरात के साथ रहकर मजबूत टीम बनाना चाहते हैं।’
गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में पदार्पण करके खिताब जीता था। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अगले साल फिर उपविजेता रही। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर 2024 शाम 4 बजे तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करने को कहा है।आईपीएल की मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में विदेश में होने की उम्मीद है। नीलामी के लिए पर्स 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है। मैच फीस प्रति मैच 7.5 लाख रुपये होगी।
राशिद, साई सुदर्शन, शाहरुख और तेवतिया का ऐसा रहा प्रदर्शन
- 26 साल राशिद खान ने 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ अपने पहले सीजन में 19 विकेट लिए। राशिद खान ने अगले सीजन में 27 विकेट चटकाए। आईपीएल 2024 में उनका फॉर्म खराब रहा और उन्होंने 12 मैच में 36.70 की औसत से 10 विकेट लिए।
- साई सुदर्शन ने 12 मैच में एक शतक समेत 527 रन बनाए थे। युवा बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच भी खेले हैं।
- अनकैप्ड शाहरुख खान ने 169.33 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
- आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार राहुल तेवतिया पिछले सीजन में 145 से अधिक की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की थी।