आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर ताबड़तोड़ बोली लगी है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए पहले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग हुई। उसके बाद सीएसके की इसमें एंट्री हुई। बाद में बाजी केकेआर ने मारी और ग्रीन को 25.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। कैमरन ग्रीन अब आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और सबसे महंगे विदेशी बन गए हैं।

IPL 2026 Auction LIVE Updates: Watch Here

कैमरन ग्रीन की इस बोली से पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट गया है। कमिंस को आईपीएल 2024 में हुए ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था। वहीं स्टार्क पर केकेआर ने ही 2024 ऑक्शन में 24.75 करोड़ की बोली लगाई थी। अब केकेआर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और कैमरन ग्रीन पर करोड़ों की बारिश हुई।

आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी

  • ऋषभ पंत: 27 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स)
  • श्रेयस अय्यर: 26.75 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)
  • कैमरन ग्रीन: 25.20 करोड़ रुपये (केकेआर, 2025 मिनी ऑक्शन)
  • मिचेल स्टार्क: 24.75 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • वेंकटेश अय्यर: 23.75 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइट राइडर्स)

नहीं मिलेंगे 18 करोड़ से ज्यादा रुपए

गौरतलब है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए मैक्सिमम फीस नियम लागू किया गया है। इस नियम के तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट नहीं किया जा सकता, जो 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सबसे बड़ा स्लैब था। अगर बोली 18 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है तो अतिरिक्त पैसे का इस्तेमाल बीसीसीआई खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए करेगा। यह नियम भारतीय खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा।

IND U19 vs MAL U19: अभिज्ञान कुंडू का दोहरा शतक, वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड ध्वस्त; अंडर 19 एशिया कप में रचा इतिहास

कैमरन ग्रीन का आईपीएल रिकॉर्ड

कैमरन ग्रीन आईपीएल 2023 में मुंबई और आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा थे। उन्होंने इस लीग में कुल 29 मैच अभी तक खेले हैं। उनके नाम 28 पारियों में 707 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 16 विकेट भी झटके हैं। पिछला सीजन वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उनकी वापसी आगामी सीजन में केकेआर की जर्सी में होगी।