IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिंसबर को दुबई के कोला-कोला एरिना में आयोजितकी जाएगी और इस बार कुल 333 क्रिकेटर्स इसमें हिस्सा लेंगे। इन 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में 2 प्लेयर एसोसिएट देशों से हैं जबकि कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 है तो वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं।

इस बार कुल 77 स्लॉट खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं। इस नीलामी में 23 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अधिकतम बेसिक प्राइस यानी दो करोड़ रुपये की बेस के ब्राइकेट में हैं जबकि 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ है। 19 तारीख को आयोजित होने वाले यह नीलामी भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 30 बजे से शुरू होगा।

किन टीमों के पास कितनी जगह खाली, और पर्स में कितने हैं पैसे

टीमों के खाली जगह की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस सीजन के लिए 6 जगह खाली हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि इस टीम के पर्स में अभी 31.4 करोड़ रुपये शेष हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास अब 9 स्थान खाली है जिसमें 4 स्थान ओवरसीज प्लेयर के लिए है जबकि इस टीम के पास इस नीलामी के लिए पर्स में 28.95 करोड़ रुपये बचे हैं। गुजरात टाइटंस की बात करें तो इस टीम के पास अभी 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं और खिलाड़ियों के लिए इस टीम के पास 8 स्लाट खाली हैं जिसमें दो ओवसीज प्लेयर हैं।

केकेआर की टीम इस नीलामी में 32.7 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी और इस टीम के पास 12 जगह खाली हैं जिसमें 4 ओवर सीज खिलाड़ी होंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास अब 6 स्थान रिक्त हैं जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे और इस टीम के पास अब 13.15 करोड़ रुपये मौजूद हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास 8 जगह है जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि इस टीम के पास अब 17.75 करोड़ रुपये बचे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास इस बार कुल 8 जगह खाली हैं जिसमें 2 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं और इस टीम के पास अब 29.1 करोड़ रुपये बचे हैं।

एक बार आईपीएल खिताब जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स इस बार 8 जगह को भरने की कोशिश करेगी जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी होंगे और इस टीम के पर्स में अब 14.5 करोड़ रुपये बचे हैं। आरसीबी की बात करें तो यह टीम 23.25 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी और टीम के पास रिक्त स्थान की संख्या 6 है जिसमें 3 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है। इस बार की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पर्स में 34 करोड़ रुपये लेकर बैठेगी और 6 रिक्त जगह को भरने की कोशिश करेगी जिसमें 3 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है।