आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में की जाएगी और इसमें कई खिलाड़ी बिकने के लिए फिर से तैयार हैं। 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है जिसमें 25 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। इन 25 खिलाड़ियों में सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ है और इसमें आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलने वाले केदार जाधव भी शामिल हैं।
केदार जाधव के अलावा इस लिस्ट में हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव भी शामिल है। अब केदार जाधव इस बड़े बेस पाइस पर बिकेंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कोई टीम उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाती है या नहीं।
केदार जाधव का बेस प्राइस है 2 करोड़
38 साल के केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। अब केदार जाधव घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और इन दिनों वह विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी भी कर रहे हैं। बात चाहे लिस्ट ए क्रिकेट की हो या फिर घरेलू टी20 टूर्नामेंट की तो वहां भी केदार जाधव का प्रदर्शन इन दिनों बहुत खास नहीं रहा है। वहीं केदार जाधव के आईपीएल करियर की बात करें तो 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस टीम ने रिलीज कर दिया था।
केदार जाधव को साल 2022 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और इस साल वह आईपीएल में खेलने से चूक गए थे। साल 2023 में भी वह किसी टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस सीजन के बीच में आरसीबी के हालात कुछ ऐसे बने की उन्हें बीच आईपीएल में इस टीम ने अपने दल में शामिल किया था और उन्हें दो मैच खेलने का भी मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन इन मैचों में काफी खराब रहा था और उन्होंने दो मैचों में 12 रन बनाए थे। इस पिछले सीजन में इतने खराब प्रदर्शन के बाद क्या इस बार कोई टीम सिर्फ बल्लेबाज के रूप में उन पर दो करोड़ रुपये खर्च करना चाहेगी।
केदार जाधव का आईपीएल करियर 2010 में शुरू हुआ था और वह दिल्ली टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2011 में वह कोच्चि टसकर्स केरला का हिस्सा बने और फिर 2013 से लेकर 2015 तक वह फिर से दिल्ली के लिए खेले। 2016-17 में वह आरसीबी के लिए खेले और इसके बाद 2018 से लेकर 2020 तक वह सीएसके टीम का हिस्सा रहे। 2021 में उन्हें हैदराबाद ने खरीदा था और फिर इस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद वह 2023 में आरसीबी के लिए खेले। केदार ने आईपीएल में अब तक खेले 95 मैचों में 123.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 1208 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 69 रन रहा है।