इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी संपन्न हुई। नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी छाए रहे। आईपीएल की फ्रेंचाइजीस के बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ दिखी। आईपीएल की 6 फ्रेंचाइजीस ने ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 68 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च किए। यही वजह रही कि मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा। काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा। आईपीएल में इतनी भारी भरकम रकम में खिलाड़ियों को बिकते देखा पड़ोसी मुल्क के प्रशंसकों और की मीडिया की छाती पर सांप लोटने लगा।

एक टीम के पास होते हैं सिर्फ 100 करोड़ रुपए

उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट में बेसिर पैर की बातें की जाने लगीं। किसी ने लिखा यदि आईपीएल नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की मंजूरी होती तो नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी दोनों 200 करोड़ रुपए में बिकते। उन्हें पता होना चाहिए कि IPL में एक टीम के पर्स में कुल धनराशि 100 करोड़ ही होती है।

वैसे भी आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सभी टीमों के पर्स में कुल 262 करोड़ 95 लाख रुपए ही थे। ऐसे में सिर्फ 2 खिलाड़ी 200 करोड़ रुपए में कैसे बिक जाते। पाकिस्तान के एक अन्य मीडियाकर्मी ने X पर पोस्ट कर पूछा, आईपीएल 2024 ऑक्शन में कौन हो सकता था सबसे महंगा पाकिस्तानी खिलाड़ी?

AUSTRALIAN CRICKETERS SOLD IN IPL AUCTION 2024

खिलाड़ीकितने में बिकेटीम जिसने खरीदा
मिचेल स्टार्क24 करोड़ 75 लाख रुपएकोलकाता नाइट राइडर्स
पैट कमिंस20 करोड़ 50 लाख रुपएसनराइजर्स हैदराबाद
स्पेंसर जॉनसन10 करोड़ रुपएगुजरात टाइटंस
ट्रैविस हेड06 करोड़ 80 लाख रुपएसनराइजर्स हैदराबाद
झाए रिचर्डसन05 करोड़ रुपएदिल्ली कैपिटल्स
एश्टन टर्नर01 करोड़ रुपएलखनऊ सुपर जायंट्स

एक अन्य मीडियाकर्मी ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत देने की मांग की। उन्होंने लिखा, भारत न तो पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहता है और न ही पाकिस्तान की धरती पर एक भी मैच खेलना चाहता है, जबकि पाकिस्तान का क्रिकेट जगत चाहता है कि भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी में शामिल करे। पाकिस्तानी फैंस की छोटी-छोटी खुशियां!