इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स 48 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरेगी। उसने नीलामी से पहले 4 खिलाड़ियों (रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़) को रिटेन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अब अधिकतम 21 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 7 हो सकती है।
सीएसके ने एक ओपनर के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ का स्थान तो भर लिया है, लेकिन दूसरे ओपनर की जगह अब भी खाली है। ऐसे में वह नीलामी के दौरान उसकी निगाहें साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और इंग्लैंड के डेविड मलान पर होंगी।
फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis)
डुप्लेसिस 2018 से 2021 तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए शीर्ष क्रम में रुतुराज गायकवाड़ के साथ कई शानदार साझेदारियां की थीं। वह 633 रनों के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। डुप्लेसिस के इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए चेन्नई उन्हें अपनी पहली पसंद-सलामी बल्लेबाज के रूप में देख सकती है।
डेविड मलान (Dawid Malan)
डेविड मलान आमतौर पर इंग्लैंड लाइनअप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स निकट भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनमें निवेश कर सकती है। वह बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और रन बनाने की गारंटी भी दे सकते हैं। उन्हें पंजाब किंग्स के साथ ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन चेन्नई में वह अपनी सही जगह पा सकते हैं।
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)
उस्मान ख्वाजा के लिए हालिया एशेज सीरीज काफी यादगार रही है। उन्होंने अपनी टीम को टेस्ट जिताने के क्रम में सिडनी में शतक लगाया। उन्होंने बाद में बीबीएल (Big Bash League) में रन बनाए। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में भी वह चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहों पर रह सकते हैं। उस्मान ख्वाजा धोनी के नेतृत्व में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में खेल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक शायद इस बात को याद रखें और उन्हें नीलामी में खरीदने की कोशिश करें।
जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और रॉसी वैन डेर डूसेन पर होंगी सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें
सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 खिलाड़ी (केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक) रिटेन किए हैं। वह अधिकतम 22 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 7 हो सकती है। उसे भी शानदार ओपनर्स की बहुत तगड़े से तलाश है। काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन काफी खराब गया था। ऐसे में वह इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
जेसन रॉय (Jason Roy)
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ मैच खेले। उन मुकाबलों में वह अच्छी लय में दिखे थे। वह बतौर ओपनर के शानदार विकल्प हैं। वह दुनिया भर में विभिन्न टी20 लीग खेल चुके हैं। एक अनुभवी टी20 क्रिकेटर हैं। वह टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं। मैदान के किसी भी कोने में वह एक शानदार फील्डर भी हैं।
एलेक्स हेल्स (Alex Hales)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) एकमात्र फ्रैंचाइजी है जो पहले भी एलेक्स हेल्स को चुन चुकी है। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार एडिशन हो सकते हैं, क्योंकि मेगा नीलामी में उन पर ज्यादा टीमों के बोली लगाने की उम्मीद नहीं है। एलेक्स हेल्स आईपीएल क्रिकेट में अब भी एक अनजान वस्तु जैसे हैं। इसी वजह से SRH के पास उन्हें खरीदने का मौका है। वह बीबीएल (BBL) और पीएसएल (Paistan Super League) में नियमित रूप से खेलते हैं और हर सीजन बड़ी संख्या में रन बनाते हैं। वह इंग्लैंड की टीम से बाहर हैं, इसलिए पूरे सीजन उपलब्ध भी रहेंगे।
रॉसी वैन डेर डूसेन (Rassie Van Der Dussen)
रॉसी वैन डेर डूसेन आमतौर पर दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा जा सकता है। इस कारण सनराइजर्स हैदराबाद उन पर दांव लगा सकती है। हालिया दिनों में वह अच्छी बल्लेबाजी फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में शतक लगाया था। टेस्ट सीरीज में भी महत्वपूर्ण रन बनाए थे। उनका शानदार प्रदर्शन मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है।