राजस्थान रॉयल्स के साथ नाता तोड़ने की अफवाहों के बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ लंबे जुड़ाव ने उनकी जिंदगी और करियर बदल दिया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैमसन ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रॉयल्स से उन्हें रिलीज करने का अनुरोध किया है। अगर ऐसा होता है तो यह 2013 में शुरू हुए इस जुड़ाव का अंत होगा।
सैमसन ने भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन को उनके यूट्यूब शो पर बताया, “आरआर मेरे लिए दुनिया से बढ़कर है। केरल के एक गांव से आया एक छोटा सा बच्चा अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता था। और फिर राहुल (द्रविड़) सर और मनोज बडाले सर ने मुझे एक मंच दिया ताकि मैं आगे बढ़ सकूं और दुनिया को दिखा सकूं कि मैं किस चीज से बना हूं। उस समय उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा किया। आरआर के साथ मेरा सफर वाकई शानदार रहा है और मैं ऐसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए वाकई बहुत मायने रखता है।”
रविचंद्रन अश्विन भी सुर्खियों में
आईपीएल 2026 से मिनी ऑक्शन नवंबर-दिसंबर में होगा। इससे पहले ट्रांसफर विंडो खुली हुई है और संजू सैमसन ही नहीं रविचंद्रन अश्विन भी सुर्खियों में हैं। अश्विन भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अलग हो सकते हैं। वह सालभर पहले ही टीम से जुड़े थे। संजू के भी चेन्नई सुपर किंग्स से ही जुड़ने की खबरें हैं। राजस्थान को अलविदा कहने के बाज केरल का यह खिलाड़ी 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम से जुड़ना चाहता है। फ्रेंचाइजी भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है।
सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
सैमसन का आईपीएल भविष्य भले ही अब बहस का विषय हो, लेकिन 30 वर्षीय इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर को स्थिरता मिल गई है। सैमसन ने पिछले साल बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच में 3 टी20 मैचों में शतक जड़े, जिससे उनकी बढ़ती हुई निरंतरता का पता चलता है। केरल के इस बल्लेबाज ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनके भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।