इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले 15 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। इससे पहले खबर है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच ऐतिहासिक ट्रेड होने वाला है। अगले सीजन संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स से खेलते देखा जा सकता है। दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की इस ट्रेड को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है।
अश्विन का कहना है कि संजू को अपने साथ जोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स कई खामियों को दूर कर लेगी, लेकिन केरल के स्टार खिलाड़ी को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि उन्हें तुरंत कप्तानी मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सैमसन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ना फायदेमंद होता। अश्विन का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा को छोड़ने का फैसला बहुत बड़ा है।
भविष्य में कप्तानी के विकल्प होंगे अश्विन
‘ऐश की बात’ पर अश्विन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि संजू को सीएसके की कप्तानी मिलेगी क्योंकि यह उनका पहला साल होगा और मुझे नहीं लगता कि वे उन्हें तुरंत कप्तानी दे देंगे। लेकिन अगर ट्रेड होता है तो भविष्य में वह कप्तानी का एक विकल्प जरूर होंगे।”
चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर होगा मजबूत
अश्विन ने कहा, “सीएसके को टॉप ऑर्डर की कमजोरी को दूर करने में मदद मिलेगी। आयुष और संजू ओपनिंग कर सकते हैं, ऋतुराज तीसरे नंबर पर आ सकते हैं, जो वो करना चाहते थे। इससे उन्हें संतुलन मिलता है। लेकिन नुकसान ये होगा कि वो दूसरा स्पिनर कहां से लाएंगे? वो स्पिनर कौन होगा जिस पर वो बीच के ओवरों में गेंदबाजी के लिए भरोसा करेंगे? उनके लिए वो बेहतरीन फील्डर कौन है? फिनिशिंग भी समस्या है।”
जडेजा के लिए अच्छा मौका
अश्विन ने कहा, “प्रशंसकों के मन में एक बात जडेजा का चेन्नई सुपर किंग्स के प्रति लगाव जरूर होगी। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोई छोटे खिलाड़ी नहीं हैं। जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भावनाएं जुड़ी हैं। उन्होंने ट्रेडिंग पहले कभी नहीं किया है। यह जडेजा के लिए भी एक अच्छा मौका हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स कई युवाओं और कनेक्शनों पर बनी एक टीम है। जडेजा को बाहर करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ा फैसला है।”
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने पर सैमसन को होता फायदा
अश्विन ने कहा, “सभी जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन छोड़ना चाहते हैं। अन्य फ्रेंचाइजी उनके कौशल और प्रतिभा में रुचि लेंगी। एक बात यह भी है कि इससे दूसरी टीम कमजोर होती है। मेरे विचार से, दिल्ली में सैमसन के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और समीर रिजवी का ट्रेड होने ही वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली के लिए यह सही था और वहां की विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, इसलिए सैमसन के लिए यह काफी अच्छा होता। अगर आप आईपीएल में ज्यादा रन बनाते हैं तो आप सुर्खियों में रहते हैं। संजू के लिए यह ट्रेड ज्यादा फायदेमंद होता। यह राजस्थान रॉयल्स के लिए भी एक अच्छी डील थी क्योंकि उन्हें फिनिशिंग में दिक्कत आ रही थी।
