इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी-नीलामी में आमतौर पर टीमें बड़े बदलाव नहीं करतीं। फ्रेंचाइजियां पिछले सीजन के कमजोर पक्ष को मजबूत करने की कोशिश करती हैं। ऐसे में यह संभावना नहीं है कि रिटेंशन डे पर बहुत से बड़े नाम (पिछले सीजन में महंगे खिलाड़ी) ऑक्शन में आ जाएंगे। ऐसा लग रहा है कि केवल वेंकटेश अय्यर इस श्रेणी के खिलाड़ी होंगे, जिन्हें रिलीज किया जा सकता है। इस दौरान निगाहें आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ट्रेड पर होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा की विदाई हो सकती है। वह राजस्थान रॉयल्स से खेलते दिख सकते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड किया जा सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स रिलीज कर देगी। वेंकटेश अय्यर पिछले साल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये के साथ तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए थे। केकेआर से अय्यर की तरह क्विंटन डिकॉक (3.6 करोड़ रुपये) और एनरिक नॉर्खिया (6.5 करोड़ रुपये) जैसे कुछ अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जा सकता है। केकेआर अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे (1.5 करोड़ रुपये) को रिटेन कर सकता है। वह पिछले सीजन में उनके सर्वोच्च स्कोरर थे। लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स से ग्लेन मैक्सवेल रिलीज हो सकते हैं।
हेनरिक क्लासेन-मयंक अग्रवाल होंगे रिटेन?
पिछले सीजन के एक और महंगे खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को भी रिटेन किया जाना तय है, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपरजाइंट्स रिलीज करेंगे, जिन्हें पिछले सीजन में 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। हालांकि, सुपरजायंट्स ने भारत के सबसे तेज गेंदबाज, लेकिन अनफिट रहने वाले मयंक यादव को रिटेन करने का किया जा सकता है। 23 वर्षीय इस गेंदबाज ने फिटनेस समस्याओं के कारण दो सीजन में केवल छह मैच खेले हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
चेन्नई सुपर किंग्स से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और जेमी ओवरटन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने की उम्मीद है। राजस्थान रॉयल्स द्वारा लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी और क्वेना मफाका जैसे कई खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने की संभावना है। पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और उपविजेता पंजाब किंग्स से ज्यादा खिलाड़ियों के रिलीज होने संभावना नहीं है।
किस टीम से कौन हो सकता है रिलीज
- केकेआर- वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, एनरिक नॉर्खिया।
- एलएसजी- रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, आकाश दीप, शमर जोसेफ, शार्दुल ठाकुर (एमआई से जुड़े)।
- डीसी- टी नटराजन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
- आरसीबी- मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रसिख डार।
- पीबीकेएस- ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद।
- एमआई- रीस टॉपली, विल जैक्स, अर्जुन तेंदुलकर (एलएसजी में ट्रेड)।
- आरआर- संजू सैमसन (सीएसके में शामिल), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका।
- चेन्नई सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा (आरआर में ट्रेड), सैम करन (आरआर में ट्रेड), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, विजय शंकर, जेमी ओवरटन।
- एसआरएच- मोहम्मद शमी (एलएसजी में ट्रेड), राहुल चाहर।
- जीटी- शेरफेन रदरफोर्ड (एमआई से जुड़े)।
