IPL 2026 RCB Playing 11: आरसीबी ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में 8 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा जिसमें वेंकटेश अय्यर सबसे महंगे रहे जिन्हें इस टीम ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी का दल पूरे 25 खिलाड़ियों को हो चुका है और आईपीएल के अगले सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन फिर से अपने खिताब की रक्षा करने मैदान पर उतरेगी।

आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है जिसमें बल्लेबाजों की बात करें तो रजत पाटीदार, विराट कोहली, टिम डेविड, देवदत्त पडीक्कल मौजूद हैं तो वहीं इस टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है। आरसीबी में क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, विहान मलहोत्रा, कनिष्क चौहान जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं तो वहीं गेंदाबाजी डिपार्टमेंट में जोश हेडलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा जैसे खिलाड़ी हैं।

आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव साल 2025 में हासिल किया था और अब इस टीम को फिर से खिताब जीतना है तो उसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का बात करें तो अगले सीजन में एक बार फिर से कोहली और फिल साल्ट ओपन करते नजर आ सकते हैं जबकि कप्तान रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे।

स्मृति मंधाना 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं; रोहित-कोहली की खास लिस्ट में हुईं शामिल

अगले सीजन में आरसीबी की तरफ से चौथे नंबर पर वेंकटेश अय्यर खेलते हुए नजर आ सकते हैं जबकि जितेश शर्मा 5वें स्थान पर हो सकते हैं। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या खेलते नंजर आ सकते हैं जबकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल होंगे। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में सुयश शर्मा को जगह दी जा सकती है।

आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, वेंकटेश अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में आरसीबी द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

वेंकटेश अय्यर (7 करोड़), मंगेश यादव (5.2 करोड़), जैकब डफी (2 करोड़), सात्विक देसवाल (30 लाख), जॉर्डन कॉक्स (75 लाख), विहान मल्होत्रा ​​(30 लाख), कनिष्क चौहान (30 लाख), विक्की ओस्तवाल (30 लाख)।

आईपीएल 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या, नुवान तुषारा, फिल साल्ट, रसिख डार सलाम, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, विराट कोहली, यश दयाल, वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी, मंगेश यादव, सात्विक देसवाल, जॉर्डन कॉक्स, कनिष्क चौहान, विहान मल्होत्रा, विकी ओस्तवाल।