महीनों की अनिश्चितता के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को शनिवार (17 जनवरी) को राज्य के गृह विभाग से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच कराने की इजाजत मिल गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए यह आईपीएल 2026 से पहले राहत भरी खबर है, जिसे अपना बेस शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा। गृह विभाग ने सरकार द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स की रिपोर्ट की जांच करने के बाद मैच कराने की इजाजत दी। इसमें वेन्यू पर सुरक्षा बढ़ाने के काम को संतोषजनक पाया गया।

केएससीए के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा, ‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक सरकार के गृह विभाग ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को बेंगलुरु के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल और आईपीएल मैच करने की इजाजत दे दी है।’ मृत्युंजय ने कहा कि एसोसिएशन को भरोसा है कि वह सरकार की कमेटी द्वारा तय किए गए सभी मानक पूरे कर लेगी।

आरसीबी के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत

मृत्युंजय ने कहा, ‘यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा तय की गई खास शर्तों और नियमों का पालन करने पर निर्भर है। केएससीए को भरोसा है कि वह सभी तय शर्तों को पूरा करेगा।’ पिछले साल आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद जश्न के दौरान वेन्यू के बाहर भगदड़ में 11 फैंस की मौत के बाद चिन्नास्वामी में क्रिकेट के आयोजन पर रोक लगा दी गई थीं। बाद में हुई जांच में 4 जून को हुई भगदड़ के लिए भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त संसाधनों में कमी को जिम्मेदार ठहराया गया था, जब लगभग तीन लाख फैंस आरसीबी के जश्न में हिस्सा लेने के लिए वेन्यू पर जमा हो गए थे।

नई राज्य एसोसिएशन ने की मेहनत

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की अगुआई वाली नई राज्य एसोसिएशन पिछले महीने से अलग-अलग सरकारी एजेंसियों के साथ बातचीत में लगी थी ताकि चिन्नास्वामी स्टेडियम क्रिकेट वापस कराया जा सके। मृत्युंजय ने कहा, ‘एसोसिएशन पहले ही एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी के सामने एक डिटेल्ड कंप्लायंस रोडमैप पेश कर चुकी है। सुरक्षा औक भीड़-प्रबंधन की व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’

एआई-इनेबल्ड कैमरे लगाने का प्रपोजल

इस खबर की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2026 के दौरान अपने घरेलू मैच रायपुर और पुणे में शिफ्ट करने की बातचीत पर भी विराम लग सकती है। शुक्रवार को केएससीए को एक आधिकारिक सूचना में आरसीबी ने वेन्यू पर 300-350 एआई-इनेबल्ड कैमरे लगाने का प्रपोजल दिया था और इस पहल के लिए अनुमानित 4.50 करोड़ रुपये का खर्च उठाने की पेशकश की थी। हालांकि, इस बारे में आखिरी फैसला जल्द ही केएससी मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग में लिया जाएगा, लेकिन इससे आरसीबी की अपने घरेलू मैच चिन्नास्वामी में ही रखने की बेताबी साफ दिखती है।