इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अभिषेक नायर को अपना हेड कोच बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि रोहित शर्मा के दोस्त नायर को पिछले हफ्ते फ्रेंचाइजी के फैसले के बारे में बताया गया था। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है। नायर पिछले साल भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच के पद से हटाए जाने के बाद सपोर्ट स्टाफ के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी से फिर जुड़े थे।
मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम किया था और एकेडमी में खिलाड़ियों को तैयार करने का काम करते हुए पर्दे के पीछे से बड़ा किरदार निभाते थे। जब फ्रेंचाइजी ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित से नाता तोड़ा तो कोलकाता टीम ने हाल ही में उनकी जगह नायर को यह पद देने का फैसल किया। केकेआर का आईपीएल 2025 सीजन साधारण रहा था। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थे। वह अपने 14 लीग मैचों में से सिर्फ पांच जीत पाई थी।
विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के हेड कोच
42 साल के नायर का हेड कोच बनना कोई हैरानी की बात नहीं थी खासकर तब जब वह पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी के लिए काम कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में नायर ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स के हेड कोच का रोल संभाला था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अलग-अलग लीग में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए हेड कोच का रोल निभाते रहेंगे।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की मदद की
नायर युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने और अलग-अलग खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकलवाने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह अपने पुराने दोस्त रोहित शर्मा के साथ काम करते देखे गए। उन्होंने रोहित को वजन कम करने में मदद की। रोहित ने 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन कम किया है। पहले भी कई खिलाड़ियों को नायर ने मदद की है, जिसमें केएल राहुल भी शामिल हैं।
अभिषेक नायर पर गिरी गाज
भले ही नायर की खिलाड़ियों ने तारीफ की हो, लेकिन भारतीय टीम के साथ उनके कार्यकाल को नाकामी के तौर पर देखा गया। देश और विदेश में टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग ग्रुप की लगातार नाकामी के बाद नायर पर गाज गिरी थी। रिव्यू मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ से अभिषेक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था, जिसे उस समय हेड कोच गौतम गंभीर ने चुना था।
