KKR AI Playing 11 IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज किया। वह सबसे ज्यादा रकम के साथ ऑक्शन में उतरी और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25 करोड़ और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा।

इसके अलावा उसने फिन एलन, रचिन रविंद्र और मुस्तफिजुर रहमान को भी अपने साथ जोड़ा। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। उसके पास रिंकू सिंह जैसा फिनिशर और वरुण चक्रवर्ती जैसा मिस्ट्री स्पिनर है। जनसत्ता.कॉम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 चुनी। इसके लिए उसने चैट जीपीटी, परपेक्सिलिटी और ग्रोक की मदद ली। इसके अनुसार फिन एलन और टिम सीफर्ट में एक ओपनिंग करते दिख सकता है।

चैट जीपीटी द्वारा चुनी गई कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11

फिन एलन, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, कैमरन ग्रीन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मतीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन- मुस्तफिजुर रहमान, रोवमैन पॉवेल, राहुल त्रिपाठी, टिम सिफर्ट।

परपेक्सिलिटी द्वारा चुनी गई कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11

फिन एलन/टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, कैमरन ग्रीन, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मतीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन- अनुकूल रॉय,राहुल त्रिपाठी, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान।

ग्रोक द्वारा चुनी गई कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11

फिन एलन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कैमरन ग्रीन, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रचिन रविंद्र, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मतीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन- आकाशदीप, कार्तिक त्यागी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट।