DC AI Playing 11 IPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड आगामी आईपीएल 2026 सीजन के लिए काफी संतुलित नजर आ रहा है। टीम के पास धाकड़ बल्लेबाज, गेंदबाज और कई हार्ड हिटर्स भी मौजूद हैं। अक्षर पटेल इस टीम के कप्तान हैं और केएल राहुल के रूप में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी भी हैं। डेविड मिलर, मिचेल स्टार्क, लुंगी एनगिडी, ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बड़े नाम वाले खिलाड़ी भी टीम के साथ हैं।
दिल्ली की टीम के लिए केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे यह लगभग तय लग रहा है। वहीं उनके साथ कौन होगा इस पर बड़ा सवाल है। पृथ्वी शॉ वैसे ओपनिंग के दावेदार हो सकते हैं, लेकिन अगर बेन डकेट को मौका मिला तो शॉ का पत्ता कट सकता है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज को दिल्ली ने मिनी ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था। टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी का चुनाव सिरदर्द हो सकता है।
प्रियांश-प्रभसिमरन ओपनर, श्रेयस अय्यर नंबर 3; AI ने चुनी IPL 2026 के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
ओपनिंग के अलावा मध्यक्रम सेटल लग रहा है, जिसमें नितीश राणा, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। कप्तान अक्षर पटेल भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम के पास हिटिंग के लिए आशुतोष शर्मा हैं जो डेविड मिलर के साथ टीम के लिए अच्छे फिनिशर के तौर पर उभर सकते हैं। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, लुंगी एनगिडी की जोड़ी पेस बैट्री संभालेगी।
अब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 चुनी गई है। चैट जीपीटी, गूगल जेमिनी और ग्रोक ने अपनी-अपनी अलग-अलग प्लेइंग 11 दिल्ली के लिए बताई हैं। इसमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इन तीनों टीमों का हिस्सा हैं। ओपनिंग में केएल राहुल के साथ कौन नजर आएगा इस पर तीनों प्लेइंग 11 में अलग-अलग बातें निकलकर आ रही हैं।
Google Gemini द्वारा चुनी गई दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
केएल राहुल (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ/बेन डकेट, नितीश राणा, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, लुंगी एनगिडी/टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, विप्रज निगम और औकिब नबी दार
Chat GPT द्वारा चुनी गई दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
केएल राहुल (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ/बेन डकेट, नितीश राणा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, लुंगी एनगिडी/टी नटराजन, कुलदीप यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, विप्रज निगम और औकिब नबी दार
Grok द्वारा चुनी गई दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, बेन डकेट, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश राणा, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, औकिब नबी दार।
इम्पैक्ट प्लेयर: पाथुम निसांकां, लुंगी एनगिडी, टी नटराजन, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल
वैभव सूर्यवंशी का लाजवाब 2025, अब नए साल में नई चुनौतियां कर रहीं इंतजार
IPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड
ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, नितीश राणा, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विपरज निगम, माधव तिवारी, अजय मंडल, त्रिपुराना विजय, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, डेविड मिलर, बेन डकेट, औकिब नबी दार, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ, काइल जैमीसन।
