IPL 2026 Chennai Super Kings Playing 11 Prediction: आईपीएल 2026 के लिए हुए ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने जमकर खरीदारी की। फ्रेंचाइजी ने 9 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा और कई बड़े मास्टरस्ट्रोक भी इस दौरान फ्रेंचाइजी ने दिखाए। जैसे प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के रूप में दो युवा सितारों को लेकर सीएसके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
IPL 2026 Mumbai Indians Playing 11 Prediction: रोहित संग कौन करेगा ओपन?
वहीं पांच साल बाद सरफराज खान की आईपीएल में वापसी हुई और उन्हें भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया। इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट, अकील होसेन, राहुल चाहर और मैट हेनरी के रूप में भी चेन्नई ने कई उपयोगी खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं अब इन धाकड़ खिलाड़ियों की लिस्ट से अंतिम 11 चुनना कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बड़ी चुनौती होगा।
संजू सैमसन और आयुष म्हात्रे ओपनर!
एक चीज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साफ नजर आ रही है कि संजू सैमसन और आयुष म्हात्रे पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ नंबर 3 और डेवाल्ड ब्रेविस नंबर 4 पर खेलते दिख सकते हैं। सरफराज खान की जगह ऐसे तो बनती नहीं दिख रही है लेकिन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर वह जरूर नजर आ सकते हैं। प्रशांत वीर को रविंद्र जडेजा की कमी पूरी करने वाले खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही शिवम दुबे अंत में पॉवर हिटिंग और मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, नूर अहमद, मैट हेनरी।
इम्पैक्ट प्लेयर– खलील अहमद, सरफराज खान
IPL 2026 Sold Player List: नीलामी में सोल्ड सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, जेमी ओवर्टन, गुरजपनीत सिंह, अंशुल कंबोज, अकील होसेन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फॉल्क्स।
