इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में मंगलवार (16 दिसंबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और श्रीलंकाई पेसर मतिशा पथिराना पर धनवर्षा की। 246 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी समेत कुल 359 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन पूल का हिस्सा थे। 77 में 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के थे। 215.45 करोड़ रुपये में कुल 77 खिलाड़ी बिके। इनमें से 29 विदेशी खिलाड़ी थे।
कोलकाता ने ग्रीन को उसने रिकॉर्ड-तोड़ 25.20 करोड़ रुपये मे खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी बन गए। हालांकि, उन्हें सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। बाकी की रकम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम में जाएगी। पथिराना के लिए उसने 18 करोड़ रुपये खर्च किए।
3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
आईपीएल 2026 ऑक्शन में 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा और आकिब नबी डार का जलवा रहा। उत्तर प्रदेश के 20 साल के लेफ्ट-आर्म स्पिनर प्रशांत वीर और राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। दोनों का 30 लाख रुपये का बेस प्राइस था। दोनों आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
जम्मू-कश्मीर के पेसर आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। डार का बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये था। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी पृथ्वी शॉ और सरफराज खान शुरुआत में अनसोल्ड रहे। हालांकि, बाद में दोनों को एक्सलरेटेड राउंड में 75 लाख रुपये में खरीदा गया। सरफराज को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा, जबकि शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।
मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूटा
शॉ हाल ही में घरेलू सर्किट में शानदार फॉर्म में रहे हैं, जबकि सरफराज ने नीलामी शुरू होने से ठीक पहले मुंबई के लिए राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 22 गेंदों में 73 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी मिनट में न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को भी 2 करोड़ रुपये में खरीदा। ग्रीन अपने देश के मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़कर आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होड़ लगी।
कैमरन ग्रीन, वेंकटेश से रवि बिश्नोई तक; ये हैं 2 करोड़ बेस प्राइस वाले बिके और नहीं बिके खिलाड़ी
पथिराना सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बने
वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उनकी पिछली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी बोली लगाई। इसके बाद तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता ने पथिराना को खरीदने के लिए बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी पथिराना के लिए बोली लगाई। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर नीलामी में शामिल हुए पथिराना आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए।
मुस्तफिजुर रहमान 9.20 करोड़ रुपये में बिके
बांग्लादेश के अनुभवी लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि मध्य प्रदेश के अनकैप्ड लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा। 23 साल के इस खिलाड़ी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई।
लियाम लिविंगस्टोन 13 करोड़ में बिके
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लिश हिटर लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए 13 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई कीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को 8.60 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, जो काफी कम मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।
ये हैं 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी, जानें कौन बिका और कौन रहा अनसोल्ड
कूपर कॉनोली को पंजाब किंग्स ने खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के कूपर कॉनोली को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। यह मिनी ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी की पहली खरीद थी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। न्यूजीलैंड के टॉम बैंटन और एडम मिल्न को एक्सीलरेटेड राउंड में क्रमशः गुजरात टाइटं, ने 2 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस में खरीदा
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन न्यूजीलैंड के धुरंधर डेवोन कॉनवे अनसोल्ड रहे, जिनकी बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये थी। अनुभवी साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर वापस लौटे।स्पेंसर जॉनसन अनसोल्ड रहे, जबकि एनरिख नॉर्खिया को बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जोड़ा।
लुंगी एनगिडी को दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में जोड़ा।
