इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले मंगलवार (16 दिसंबर) को मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। ग्रीन ने नीलामी में बतौर बल्लेबाज रजिस्टर किया है और अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (64.3 करोड़ रुपये) और चेन्नई सुपर किंग्स (43.4 करोड़ रुपये) उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं। हालांकि, ग्रीन 18 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे। ऐसे में वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का रिकॉर्ड छोड़िए सबसे महंगे विदेशी मिचेल स्टार्क का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। वह पैट कमिंस से भी आगे नहीं निकल पाएंगे।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ में खरीदा था। वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ में खरीदा था। 2023 में मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीदा था। कमिंस नीलामी में 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। गीन इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसका कारण है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का मैक्सिमम फीस रूल।

IPL 2026 Auction: 40 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़, जानें किस कैटेगरी में कितने खिलाड़ी

मैक्सिमम फीस नियम

मैक्सिमम फीस का नियम पिछले साल फ्रेंचाइजियों की सामूहिक चिंता को दूर करने के लिए लाया गया था। उनका कहना था कि कुछ विदेशी खिलाड़ी सप्लाई-डिमांड में असंतुलन का फायदा उठाने के लिए सिर्फ मिनी ऑक्शन में रजिस्टर कर रहे थे। नतीजतन, आईपीएल में मैक्सिमम-फीस का नियम लागू हुआ। इसके तहत विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट नहीं किया जा सकता, जो 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सबसे बड़ा स्लैब था।

कब, कहां और किस टाइम शुरू होगा आईपीएल ऑक्शन? 1000 खिलाड़ियों का नाम कटा; 35 नए प्लेयर्स शामिल

बोली 18 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई तो क्या होगा

अगर बोली 18 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है तो अतिरिक्त पैसे का इस्तेमाल बीसीसीआई खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए करेगा। पिछले साल फ्रेंचाइजियों को भेजे गए एक नोट में आईपीएल ने कहा था, “छोटे ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी की नीलामी फीस सबसे ज्यादा रिटेंशन कीमत (18 करोड़ रुपये) और बड़े ऑक्शन में सबसे ज्यादा नीलामी कीमत से कम होगी। अगर बड़े ऑक्शन में सबसे ज्यादा नीलामी कीमत 20 करोड़ रुपये है, तो 18 करोड़ रुपये की लिमिट होगी। अगर बड़े ऑक्शन में सबसे ज्यादा नीलामी कीमत 16 करोड़ रुपये है, तो लिमिट 16 करोड़ रुपये होगी।” हालांकि, मैक्सिमम फीस का नियम भारतीय खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें बोली की असली रकम मिलेगी, जो फ्रेंचाइजी के पर्स से काटी जाएगी।