IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने बताया कि युवराज सिंह जब भारत के युवा बैटर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हैं तो चप्पल का जिक्र क्यों करते हैं। योगराज ने बताया कि युवराज ने अभिषेक शर्मा की नाइट लाइफ को कंट्रोल करने के लिए उन्हें पूरी तरह से अपने काबू में रखा। अभिषेक शर्मा ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में ही धमाल मचा दिया है और ना सिर्फ आईपीएल में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो कमाल कर रहे हैं।
अभिषेक शर्मा जब अच्छी पारी खेलते हैं तब युवराज सिंह उनकी खूब तारीफ करते हैं, लेकिन एक बात जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वह था चप्पल एपिसोड जिसका इस्तेमाल युवी करते हैं। अभिषेक शर्मा जब गलत शॉट खेलते हैं तब युवराज सिंह अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अब इस राज को सबसे सामने योगराज सिंह ने खोल दिया कि आखिर युवराज सिंह ऐसा क्यों करते हैं।
युवराज ने अभिषेक को कंट्रोल में रखा
युवराज सिंह के पिता योगराज ने इस मामले के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने कहा कि उनके बेटे (युवराज सिंह) ने अभिषेक की नाइटलाइफ को नियंत्रित किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर तरुवर कोहली से उनके पॉडकास्ट ‘फाइंड अ वे’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब अभिषेक खेल रहा था, तो मैंने कहा कि अगर तुम उसकी नाइटलाइफ को नियंत्रित कर सकते हो, तो युवराज ने बिल्कुल वैसा ही किया और उसे इधर-उधर नहीं जाने दिया। उसने अभिषेक के जूतों को पूरी तरह से काबू में रखा और ऐसा करने से वो सही खिलाड़ी निकला। जंगली घोड़ों को उनके बालों को मजबूती से पकड़कर वश में करने की जरूरत होती है।
अभिषेक फिलहाल आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। उन्हें इस फ्रैंचाइजी ने इस सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने सीजन की अच्छी शुरुआत की थी, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। अभिषेक ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए।