IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में केकेआर के खिलाफ बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इस मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए जिसमें यशस्वी ने 24 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। यशस्वी को मोईन अली ने आउट किया, लेकिन इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिया।

शुभमन गिल से आगे निकले यशस्वी जायसवाल

इस मैच में अपनी 29 रन की पारी के दम पर यशस्वी जायसवाल ने टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए और शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ये कमाल 102 पारियों में किया जबकि शुभमन गिल ने ऐसा 103 पारियों में किया था। यानी यशस्वी ने अपने 3000 रन गिल से सिर्फ एक ही कम पारी में किया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर यानी टी20 में सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय बैटर तिलक वर्मा हैं जिन्होंने ऐसा 90 पारियों में किया था जबकि लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने सिर्फ 91 पारियों में ऐसा किया था।

सबसे तेज 3000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय

90 रन – तिलक वर्मा
91 रन – ऋतुराज गायकवाड़
93 रन – केएल राहुल
102 रन – यशस्वी जयसवाल
103 रन -शुभमन गिल

आपको बता दें कि इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता था और फिर राजस्थान ने पहले बैटिंग की। केकेआर ने इस मैच मे काफी अच्छी बैटिंग की और राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए। राजस्थान के लिए सबसे बड़ी पारी ध्रुव जुरैल ने खेली और उन्होंने 28 गेंदों पर 33 रन बनाए जबकि यशस्वी ने 29 रन की पारी खेली। संजू सैमसन इस मैच में 13 रन जबकि रियान पराग 25 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया। हालांकि इस मैच में केकेआर ने राजस्थान की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।