शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के लिए वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान क्यों नहीं नियुक्त किया। इस फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था और फिर अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान इस सीजन के लिए बनाया गया था।
माना जा रहा था कि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23.75 करोड़ की बड़ी राशि खर्च करते हुए टीम में शामिल किया था। हालांकि केकेआर ने अय्यर को इग्नोर कर दिया और टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जिन्हें इस सीजन के लिे 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
अय्यर पर कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहती थी केकेआर
अब केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि आखिर क्यों वेंकटेश अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया। वेंकी ने कहा कि फ्रेंचाइजी अय्यर पर कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहती थी। मैसूर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि आईपीएल काफी रोमांचक टूर्नामेंट है। हम वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत अच्छा सोचते हैं, लेकिन साथ ही कप्तानी एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कठिन है।
वेंकी ने आगे कहा कि हमने देखा है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों को इसमें (कप्तानी संभालने में) बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिर हाथ की जरूरत होती है साथ ही इसके लिए बहुत परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है और इसके लिए अजिंक्य रहाणे हमें सबसे बेस्ट विकल्प लगे। आपको बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए अय्यर को रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर उन्हें खरीदने के लिए जमकर रकम खर्च की। हालांकि उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दूसरी तरफ रहाणे पिछले 2 साल से सीएसके में थे और अब वो केकेआर के लिए कप्तानी करेंगे।