IPL 2025: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। कोहली की पारी धीमी जरूर रही, लेकिन अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कोहली ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली के अब आईपीएल इतिहास में पंजाब के खिलाफ 1159 रन हो गए हैं। यह अब आईपीएल के इतिहास में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। कोहली ने पंजाब के खिलाफ अब 1159 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 1146 रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर

1159 रन – विराट कोहली बनाम पीबीकेएस
1146 रन – विराट कोहली बनाम सीएसके
1134 रन – डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस
1130 रन – विराट कोहली बनाम डीसी

कोहली ने धवन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने अपनी 43 रनों की पारी के दौरान तीन चौके लगाए हैं। अब उनके नाम आईपीएल में 771 चौके हो गए हैं, जो लीग के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा चौके हैं। उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लीग के इतिहास में 768 चौके लगाए हैं।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

771 चौके -विराट कोहली
768 चौके – शिखर धवन
663 चौके – डेविड वार्नर
640 चौके – रोहित शर्मा</p>