भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भले ही क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हो लेकिन वह आलोचना से दूर नहीं रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी कोहली की कई चीजों को लेकर सवाल खड़ा कर चुके हैं। चाहे वह उनके शॉट्स हो या फिर मैदान पर उनका अग्रेशन। कोहली ने लगातार यह बयान दिया कि उनपर बाहरी आवाजों का असर नहीं होता हालांकि उनके साथी और करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स इससे सहमत नहीं है। उनका कहना है कि विराट कोहली पर इन बयानों का असर हुआ है।
हिंदुस्तान टाइम्स ने एबी डिविलियर्स के हवाले से लिखा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ सत्रों में विराट ने अनावश्यक आलोचना को झेला है। मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कुछ बाहरी शोर ने उसे थोड़ा प्रभावित किया होगा। आखिरकार, हम सभी इंसान हैं। मेरे खेलने के दिनों में बहुत सारे बाहरी शोर थे जिनका मुझ पर असर पड़ा, जरूरी नहीं कि मेरे प्रदर्शन पर, लेकिन आप इसके बारे में सोचते हैं। आप केवल इंसान हैं।”
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘आप अपने होटल के कमरे में जाते हैं और सोचते हैं, क्या मैं अभी भी अच्छा हूं? क्या मुझे अभी भी यहां रहना चाहिए? क्या मुझे कोच से किसी दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए कहना चाहिए? क्या मैं टीम के लिए सही काम कर रहा हूं? इसलिए विराट, एक बेहतरीन टीम-मैन और आखिरकार एक इंसान होने के नाते, निश्चित रूप से उनके दिमाग में ये संदेह हैं। लेकिन विराट के बारे में एक बात यह है कि जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, तो वह अपनी टीम के लिए उस सीमा को पार करने, हर चीज़ को रोकने और फिर काम करने का समय निकालने की क्षमता रखते हैं। आप चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी आंखों में फोकस देख सकते थे।”
डिविलियर्स का यह भी मानना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बावजूद विराट में अभी भी बहुत कुछ बाकी है। उन्होंने कहा, “और हां, उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन मुझे लगता है कि विराट के लिए अभी भी बहुत कुछ बाकी है, खासकर बल्लेबाजी क्रम के मामले में। आरसीबी के पास यह सीजन है। मुझे नहीं लगता कि विराट पर बहुत दबाव होगा। यही वह समय होता है जब विराट अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होता है, जब वह परिस्थितियों के हिसाब से खेलता है।”