आईपीएल ऑक्शन 2025 के पहले दिन जो खिलाड़ी सबसे महंगे बिके उसमें वेंकटेश अय्यर शामिल थे। शायद ही किसी को उम्मीद थी कि अय्यर को ऑक्शन में विराट कोहली से ज्यादा पैसा मिलेंगे। अय्यर को उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही 23.75 करोड़ रुपए में ही अपने साथ जोड़ा। केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसलिए टीम के पास उनके लिए आरटीएम कार्ड नहीं था।

वेंकटेश अय्यर के लिए केकेआर ने की थी शुरुआत

अय्यर चौथे सेट के कैप्ड ऑलराउंडर्स का हिस्सा थे। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था। वेंकटेश के लिए पहली बोली केकेआर ने लगाई थी। उनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई। केकेआर ने जब 7.75 करोड़ की बोली लगाई तो लखनऊ पीछे हट गया और यहां से आरसीबी की बोली लगाई। दोनों टीमों ने 20 करोड़ तक लगातार बोली लगाई। इसके बाद हर बैटन उठाने से पहले दोनों मेजों पर बातचीत होती नजर आई। आखिरकार केकेआर ने 23.75 करोड़ में वेंकटेश अय्यर को फिर से अपने साथ जोड़ा।

अय्यर ने 2021 में किया था डेब्यू

वेंकटेश अय्यर ने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले सीजन में 10 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 350 रन बनाए थे। आईपीएल में वह अब तक 51 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 137.13 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं और तीन विकेट भी लिए हैं।

साल 2023 में वह केकेआर के 15 साल में दूसरे ही ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया। अय्यर टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर चुके हैं। उन्होंने नौ टी20 मैच खेले और दो वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 157 रन बनाए और पांच विकेट लिए। अय्यर से पहले केकेआर ने अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बोली लगाई थी लेकिन वह उन्हें खरीद नहीं सके। अय्यर पहले खिलाड़ी थे जिसे केकेआर ने खरीदा।