आईपीएल ऑक्शन 2025 में जिन खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा चर्चा रही उसमें वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल था। महज 13 साल की उम्र में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा जिसकी बहुत चर्चा रही। सीजन शुरू होने से पहले राहुल द्रविड़ ने इशारा भी दिया था कि वैभव डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को 13 साल की उम्र में डेब्यू का मौका नहीं मिलेगा, यह तय है।

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो ही मैच खेले हैं। इसमें वैभव को मौका नहीं मिला। अब वैभव 14 साल के हो गए हैं। 27 मार्च को उनका जन्मदिन होता है। इसी कारण उनकी 13 साल की उम्र में डेब्यू करने की उम्मीद खत्म हो गई है। वैभव साल 2011 में पैदा हुए थे। वहीं साल जब भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कर जीता था।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पहले तीन मैच में टीम का हिस्सा नहीं है। इसके बावजूद वैभव को मौका नहीं मिला है। हालांकि टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टीम ग्रुप दौर के अपने पहले दोनों मैच हार अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है। पहले मैच में 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने उसे 44 रन से हराया। दूसरे मैच में 27 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है। ये मैच 30 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा। टीम इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने महज 12 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। वह रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में भी शामिल हो गए। वैभव बिहार की तरफ से खेलने वाले सबसे कम आयु के क्रिकेटर हैं। वैभव को 2024 में ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। यहां उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया, जो भारतीय अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज शतक था।