मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा सुर्खियों में हैं, लेकिन मैच जिताने या बड़ी पारी खेलने के कारण ऐसा नहीं हुआ है। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ रिटायर आउट होने के कारण चर्चा में हैं। इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि तिलक वर्मा उस मैच में नहीं खेलने वाले थे। वह चोटिल थे इसी वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले।
2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा के इंटेंट पर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए थे। अब जब तिलक रिटायर आउट हुए तो पंड्या नॉन स्ट्राइक पर थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए।
महेला जयवर्धने ने क्या कहा?
अंतिम सात गेंदों पर 24 रन की जरूरत होने पर कोच महेला जयवर्धने ने एक साहसिक और फुटबॉल-शैली की रणनीति अपनाई और तिलक की जगह मिचेल सेंटनर को भेजा। मैच के बाद जयवर्धने ने इस पर कहा, “मुझे लगा कि अंत में किसी नए खिलाड़ी की जरूरत है। वह संघर्ष कर रहे थे…उन्हें बाहर करना ठीक नहीं था, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा।”
रोहित शर्मा और तिलक वर्मा थे चोटिल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार तिलक वर्मा पूरी तरह से फिट नहीं थे। पिछले दिन ट्रेनिंग के दौरान उनकी हथेली में चोट लग गई थी और मैच की सुबह तक उनका खेलना तय नहीं था। दरअसल, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा दोनों ने उस दिन मेडिकल जांच करवाई थी। घुटने की चोट से जूझ रहे रोहित ने एहतियात के तौर पर मैच से बाहर रहने का फैसला किया था।
क्या चोट बढ़ने की जोखिम के कारण जयवर्धने ने लिया फैसला
तिलक वर्मा को पूरा भरोसा था कि वह चोटिल होने के बाद भी खेल लेंगे। हालांकि, मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान वह संघर्ष करते दिखे। जयवर्धने के उन्हें वापस बुलाने के फैसले के पीछे एक कारण यह भी था कि चोट के बढ़ने के जोखिम से बचा जा सके। हालांकि, न तो पंड्या और न ही जयवर्धने ने चोट के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की। IPL 2025 में 18 मैच के बाद पॉइंट टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जानकारी के लिए क्लिक करें