आईपीएल 2025 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार मिली। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 166 रन लगाए। जवाब में सीएसके ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर इस टारगेट को चेज कर लिया। एमएस धोनी और शिवम दुबे ने शानदार साझेदारी के साथ टीम को जीत दिलाई। इस मैच की तस्वीर शेयर करते हुए सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ही मजेदार कैप्शन लिखा।

सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें शिवम दुबे और धोनी साथ नजर आए। उन्होंने लिखा, ‘माही भाई- स्ट्राइक देंगे तो तुम बना लोगे, दुबे-ट्राय कर लेंगे। माही भाई- ट्राय करना है तो हम ही कर लेते हैं, बस तुम रन आउट मत करा देना।’ शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव घरेलू क्रिकेट में मुंबई में एक साथ खेले हैं। इस कारण उनके बीच गहरी है।

धोनी ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 11 गेंदों में 26 रन बनाए। इस पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। धोनी के शानदार शॉट्स देखकर फैंस बहुत खुश हुए।

जीत के बाद शिवम दुबे ने कहा, ‘इस जीत का मतलब बहुत कुछ है, लगातार 5 गेम हारना जो कि CSK के लिए नहीं है, हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और आज मैं अंत तक टिकना चाहता था और मैंने सोचा कि मैं खेल को खत्म करना चाहता हूं। मुझे लगा कि बीच में कुछ विकेट खोने के बाद खेल को बहुत गहराई तक ले जाने का यही समय है। यह मानसिकता के बारे में नहीं है और यह स्थिति के अनुसार खेलने के बारे में है, यही वजह है कि आक्रमण करने के बजाय, मुझे लगा कि खेल को गहराई तक ले जाना एक बेहतर विकल्प था।’