चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को चेपक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पांच विकेट से मिली हार के बाद CSK के प्लेऑफ की उम्मीदें अब अधर में लटक रही हैं। इस हार के बाद CSK के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने टीम मैनेजमेंट पर जमकर निशाना साधा और महेंद्र सिंह धोनी की मेहनत को सराहते हुए बाकी खिलाड़ियों की जवाबदेही पर सवाल उठाए।

धोनी की मेहनत और मैनेजमेंट की नाकामी

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए रैना ने CSK के खराब प्रदर्शन का ठीकरा मैनेजमेंट के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा कि धोनी की गहरी भागीदारी के चलते उनके शीर्ष वर्षों में खराब नीलामी का सवाल ही नहीं उठता था। रैना ने कहा कि काशी सर ने 30-40 साल तक प्रशासन संभाला है और अब रूपा मैम (रूपा गुरुनाथ) क्रिकेट मामलों जैसे खिलाड़ियों की भर्ती को देख रही हैं। पहले भले ही धोनी नीलामी में मौजूद न हों, लेकिन हर चर्चा में उनकी भागीदारी होती थी। लेकिन इस बार धोनी को पता है कि यह एक अच्छी नीलामी नहीं थी। धोनी कभी भी खराब नीलामी की इजाजत नहीं देते।

रैना ने इस बात पर जोर दिया कि 43 साल की उम्र में भी धोनी पूरी लगन से विकेटकीपिंग, कप्तानी और नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ब्रांड, नाम और फैंस के लिए खेल रहे हैं। लेकिन बाकी खिलाड़ी क्या कर रहे हैं? 18-20 करोड़ रुपये में खरीदे गए खिलाड़ी जरूरत के समय प्रदर्शन नहीं कर रहे।

लंबे समय से चली आ रही गलतियां

रैना ने कुछ लंबे समय से जुड़े खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा, जो बार-बार वही गलतियां दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धोनी को यह बताने की जरूरत नहीं कि कहां गलती हो रही है। रैना ने धोनी के रवैये का जिक्र करते हुए कहा कि टॉस और मैच के बाद जिस तरह धोनी चले गए, उससे साफ है कि जल्द ही एक बड़ी मीटिंग होने वाली है।

सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेपॉक में अपनी हार के सिलसिले को तोड़ते हुए 155 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ईशान किशन (44) और कमिंदु मेंडिस (32*) की शानदार पारियों ने SRH को जीत दिलाई। हैदराबाद के गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया, जिसमें हर्षल पटेल (4-28) और पैट कमिंस (2-21) ने CSK को केवल 154 रनों पर समेट दिया।

CSK की बल्लेबाजी रही फीकी

CSK की बल्लेबाजी इस मैच में भी निराशाजनक रही। शैक रशीद, सैम करन और आयुष माहत्रे सस्ते में आउट हो गए। डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रनों की आशाजनक पारी खेली लेकिन यह CSK को हार से नहीं बचा सकी। सातवीं हार के साथ CSK अब अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता अब बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।