IPL 2025 SRH Analysis Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)खिताब जीतने से चूक गई थी। वह छह साल बाद फाइनल खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उसकी राह में रोड़ा बनी थी। उसे क्वालिफायर 1 और फाइनल में हराया था। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भले ही टूर्नामेंट न जीत पाई हो, लेकिन उसकी बल्लेबाजी काफी विस्फोटक रही थी। उसने 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन ठोककर उसने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी अभी भी टीम में हैं। इसके अलावा मेगा ऑक्शन में इशान किशन को भी टीम में शामिल कर लिया गया। ऐसे में सनराइजर्स पुराने टेम्पलेट पर खेलना जारी रखेगी। उसकी बैटिंग लाइन अप में 300 रन करने की क्षमता है। सनराइजर्स के पास शानदार टॉप 5 है, लेकिन नंबर 6 और 7 बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है।
सनराइजर्स के पास लोकल बल्लेबाजों की कमी
सनराइजर्स के पास लोकल बल्लेबाजों की कमी हैं। अनिकेत वर्मा का यह डेब्यू सीजन है। अभिनव मनोहर ने 2024 में सिर्फ दो मैच खेले हैं। इसके अलावा सचिन बेबी ने आखिरी बार 2021 में आईपीएल में हिस्सा लिया था। इसलिए 4 विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान पैट कमिंस, हेड और क्लासेन के अलावा कामिंडू मेंडिस हो सकते हैं।
शमी नई गेंद से जिम्मेदारी संभालेंगे
सनराइजर्स की गेंदबाजी की बात करें तो कमिंस रिटेन करने के अलावा जयदेव उनादकट को वापस साइन किया गया, लेकिन 2025 में टीम के पास एक अलग तरह का गेंदबाजी आक्रमण होगा। कमिंस और उनादकट के अलावा मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर हैं। शमी नई गेंद से जिम्मेदारी संभालेंगे। भुवनेश्वर कुमार अब सनराइजर्स के साथ नहीं हैं। वह 2014 से टीम के अभिन्न हिस्सा थे। विदेशी गेंदबाजों में एडम जाम्पा और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को चुना जा सकता है। इसके अलावा रेड्डी, अभिषेक, हेड और कामिंडू भी कुछ ओवरों में योगदान दे सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन
एडम जम्पा और कामिंडू मेंडिस।
ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी