काव्या मारन के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार 5 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बचे हुए मुकाबलों के स्मरण रविचंद्रन की जगह विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे को टीम में शामिल किया। दिलचस्प बात यह है कि स्मरण रविचंद्रन को पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा की जगह टीम में शामिल किया गया था।

एडम जम्पा की जगह स्मरण रविचंद्रन की हुई थी एंट्री

एडम जम्पा चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर हो गये थे। एडम जम्पा को तीन सप्ताह पहले कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 प्रथम श्रेणी मैच, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 मैच खेलने वाले स्मरण रविचंद्रन को उनका रिप्लेसमेंट चुना था। हालांकि, स्मरण रविचंद्रन भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। स्मरण रविचंद्रन की चोट की प्रकृति के बारे में अभी पता नहीं चला है।

अब स्मरण रविचंद्रन की जगह हर्ष दुबे हुए शामिल

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए स्मरण रविचंद्रन की जगह चोटिल खिलाड़ी हर्ष दुबे को अनुबंधित किया है। ऑलराउंडर हर्ष दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं। हर्ष दुबे ने 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 प्रथम श्रेणी मैच में 127 विकेट और 941 रन बनाये हैं। वह 30 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेंगे।

हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी में रचा था इतिहास

हर्ष दुबे घरेलू सर्किट में एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में विदर्भ के लिए 69 विकेट लेकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने बिहार के आशुतोष अमन के एक रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। हर्ष दुबे ने विदर्भ के खिताब जीतने के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी।

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खस्ता

आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन काफी संघर्ष कर रही है। पिछले सीजन में बल्लेबाजी के दौरान आक्रामक रवैया टीम की सबसे बड़ी ताकत थी, लेकिन इस साल असंगति के कारण यह विफल हो गई है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी कभी सफल तो कभी फेल रहे, जबकि पहले मैच में शतक लगाने के बाद इशान किशन ने खराब प्रदर्शन किया है।

कमिंस और शमी की गेंदबाजी में नहीं दिखी धार

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी भी एक और चिंता का विषय रही है। उनके मुख्य गेंदबाज पैट कमिंस और मोहम्मद शमी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने अब तक अपने 10 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं। वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। अगर वह अपने बाकी बचे 4 मैच जीत भी जाती है तब भी उसके 14 अंक ही होंगे। हालांकि, उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि नेट रनरेट (-1.192 ) भी बहुत खराब है। यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) समेत कई टीमों में सबसे खराब है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।