SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के सातवें में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की तबियत से पिटाई की और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। पूरन जिस अंदाज में खेल रहे थे वो अपना शतक पूरा कर लेते, लेकिन पैट कमिंग की गेंद पर वो LBW आउट हो गए।

इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीता था और पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके बाद लखनऊ ने पूरन के 70 रन और मिचेल मार्श के 52 रन की पारी के दम पर 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

पूरन ने लगाया इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक

निकोलस पूरन ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 26 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होने 18 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक रहा और पूरन ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस सीजन में 21-21गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।

पूरन ने मैकगर्क और हेड को पीछे छोड़ा

पूरन ने इस मैच में 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वो आईपीएल में चौथी बार 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। पूरन ने इस लीग में चौथी बार 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाया और उन्होंने जैक फ्रेजर मैकगर्क और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों ने इस लीग में 3-3 बार 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने का कमाल किया है।

20 से कम गेंदों पर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

4 – निकोलस पूरन
3 – जैक फ्रेजर-मैकगर्क
3 – ट्रेविस हेड
2 – सुनील नरेन
2 – केएल राहुल<br>2 – कीरोन पोलार्ड
2 – यशस्वी जयसवाल
2- अभिषेक शर्मा

पूरन ने की पोलार्ड की बराबरी

पूरन ने इस मैच में 269.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 70 रन की पारी खेली। पूरन ने आईपीएल में चौथी बार 250 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली और कीरोन पोलार्ड की बराबरी कर ली। पोलार्ड ने भी इस लीग में चार बार 250 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली थी। पूरन ने हेड और मैकगर्क को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2-2 बार ऐसा किया है।

आईपीएल में 250+ स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

4 – कीरोन पोलार्ड
4 – निकोलस पूरन
3 – ट्रेविस हेड
3 – जैक फ्रेजर-मैकगर्क

आईपीएल में एलएसजी के लिए सबसे तेज 50 रन

15 गेंद – निकोलस पूरन बनाम आरसीबी (2023)
18 गेंद – निकोलस पूरन बनाम एसआरएच (2025)
19 गेंद – निकोलस पूरन बनाम एमआई (2024)
20 गेंद – निकोलस पूरन बनाम डीसी (2024)