इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 19वां मुकाबला रविवार (6 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT)के बीच खेला जाएगा। जहां सनराइजर्स हैदराबाद अपने पहले 4 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने पिछले दो मैच जीतने के बाद गुजरात टाइटंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
Indian Premier League, 2025
Chennai Super Kings
158/5 (20.0)
Delhi Capitals
183/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 17 )
Delhi Capitals beat Chennai Super Kings by 25 runs
गुजरात ने अपने सीजन की शुरुआत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 11 रन से हार से की थी। इसके बाद उसने शानदार वापसी की। सनराइजर्स के खिलाफ गुजरात की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है। शरफेन रदरफोर्ड एक भरोसेमंद इम्पैक्ट सब विकल्प हो सकते हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स अपनी गेंदबाजी लाइन-अप को मजबूत करने की कोशिश करेगी।
एडम जम्पा को मौका मिल सकता है
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा को मौका मिल सकता है क्योंकि कामिंडू मेंडिस बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस अन्य तीन विदेशी खिलाड़ी होंगे। फिनिशर की भूमिका के लिए अभिनव मनोहर भी प्लेइंग 11 में बने रह सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 (SRH Predicted Playing 11)
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
इम्पैक्ट प्लेयर: एडम जम्पा
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 (SRH Predicted Playing 11)
शुभमान गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स बनाम गुजरात फैंटसी टीम -1 (SRH vs GT Fantasy team)
विकेटकीपर: जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, इशान किशन
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)
ऑलराउंडर: शाहरुख खान, नितीश रेड्डी
गेंदबाज: ईशांत शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जीशान अंसारी
सनराइजर्स बनाम गुजरात फैंटसी टीम-2 (SRH vs GT Fantasy team)
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: शरफेन रदरफोर्ड, बी साई सुदर्शन, अनिकेत वर्मा।
ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया, कामिंदु मेंडिस, अभिषेक शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी।
गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जीशान अंसारी।