IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से केकेआर और आरसीबी के मैच के जरिए होगी। इस लीग में एक बार फिर से दुनिया के धुरंधर क्रिकेटर्स मैदान पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे और इस लिस्ट में शुभमन गिल और विराट कोहली भी शामिल हैं। इस सीजन में शुभमन गिल जहां गुजरात जाइंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे तो वहीं विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल में अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन इन दोनों ने इस लीग की पहली 100 पारियों में कितने रन बनाए थे, कितने शतक लगाए थे इसके बारे में बात करते हैं।
आईपीएल की पहली 100 पारियों में गिल और कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल में शुभमन गिल ने अपनी पहली 100 पारियों में 3216 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 129 रन रहा है। गिल ने पहली 100 पारियों में 4 शतक लगाए हैं जबकि उनके बल्ले से 20 अर्धशतकीय पारी भी निकली है। शुभमन गिल का औसत इस दौरान 37.83 रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन रहा और वो 135.69 का है। गिल पहली 100 पारियों में रन बनाने के मामले में या फिर शतक लगाने के मामले में विराट कोहली से काफी आगे हैं।
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने इस लीग की पहली 100 पारियों में 2645 रन बनाए थे जबकि इस दौरान वो एक भी शतक नहीं लगा पाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 99 रन था। पहली 100 पारियों में विराट कोहली का औसत भी गिल से कम था और वो 30.75 का था जबकि स्ट्राइक रेट के मामले में भी कोहली, गिल के मुकाबले पीछे हैं जो 123.59 का है। पहली 100 पारियों में अर्धशतक की बात करें तो कोहली ने 16 अर्धशतक लगाए थे।
आईपीएल की पहली 100 पारियों में कोहली का प्रदर्शन
100 – पारी
2645 – रन
99 – उच्च स्कोर
30.75 – औसत
123.59 – स्ट्राइक रेट
16 – अर्द्धशतक
आईपीएल की पहली 100 पारियों में शुभमन गिल का प्रदर्शन
100 – पारी
3216 – रन
129 – उच्च स्कोर
37.83 – औसत
135.69 – स्ट्राइक रेट
4 – शतक
20 – अर्द्धशतक