IPL 2025: गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल में खूब चलता है और ये बात उनके आंकड़े साफ तौर पर कह रहे हैं। गिल एक बार फिर से गुजरात की कप्तानी करने के लिए तैयार है और उनसे टीम उम्मीद कर रही होगी कि वो फिर से जमकर रन बनाएं। वैसे आईपीएल के पिछले 4 सीजन की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिल पहले स्थान पर हैं जबकि टॉप 9 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा शामिल नहीं हैं।
गिल ने पिछले 4 आईपीएल सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
आईपीएल के पिछले 4 सीजन यानी 2021 से लेकर 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल शुभमन गिल ने किया है। गिल ने पिछले चार सीजन में सबसे ज्यादा 2277 रन बनाए हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं। डुप्लेसिस ने पिछले 4 सीजन में 2269 रन बनाए हैं और आईपीएल 2025 में वो दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में 2176 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं जबकि चौथे स्थान पर 2126 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।
इस लिस्ट में अन्य बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर केएल राहुल मौजूद हैं जिन्होंने पिछले 4 सीजन में 2036 रन बनाए हैं जबकि जोस बटलर के बल्ले से 1868 रन निकले और वो छठे स्थान पर मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 1835 रन के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद हैं जबकि आईपीएल से संन्यास ले चुके शिखर धवन इस सूची में 1572 रन के साथ आठवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में नौवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर मौजूद हैं जिन्होंने पिछले 4 आईपीएल सीजन में 1570 रन बनाए हैं।
पिछले 4 आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज
2277 रन -शुभमन गिल
2269 रन – फाफ डुप्लेसिस
2176 रन – ऋतुराज गायकवाड़
2126 रन – विराट कोहली
2036 रन – केएल राहुल
1868 रन – जोस बटलर
1835 रन – संजू सैमसन
1572 रन – शिखर धवन
1570 रन – सूर्यकुमार यादव