शुभमन गिल मौजूदा समय के सबसे प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं। स्टार भारतीय क्रिकेटर वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे हैं। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। शुभमन गिल की शांत और संयमित कप्तानी शैली को सराहा गया है। भारतीय क्रिकेट में सबसे चर्चित युवा चेहरों में से एक गिल मैदान के बाहर भी चर्चा में रहते हैं।

शुभमन गिल का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ जुड़ा है। कुछ साल पहले उनका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान से भी जुड़ा था। टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित के साथ भी नाम जुड़ चुका है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए गिल ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह तीन साल से सिंगल हैं।

तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हूं

शुभमन गिल ने कहा, ” मेरा मतलब है, मैं तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हूं। मेरा नाम अलग-अलग लोगों से जोड़ने को लेकर बहुत सी अटकलें और अफवाहें। कभी-कभी यह इतना हास्यास्पद होता है कि मैंने अपने जीवन में कभी उस व्यक्ति को देखा या उससे कभी मिला भी नहीं होता है। मैं अफवाहें सुनता रहता हूं कि मैं इस व्यक्ति के साथ हूं तो उस व्यक्ति के साथ हूं।”

करियर पर बहुत ध्यान केंद्रित करता हूं

शुभमन गिल ने कहा, “मुझे पता है कि मैं अपने पेशेवर करियर पर बहुत ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरी साल में 300 दिन किसी के साथ रहने की कोई संभावना नहीं है। हम यात्रा करते रहते हैं। इसलिए किसी के साथ रहने या किसी रिश्ते में किसी के साथ समय बिताने के लिए शायद ही समय हो।” शुभमन गिल शादी करने जा रहे हैं? KKR के खिलाफ टॉस के बाद GT के कप्तान से हुआ यह सवाल