IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने श्रेयस को इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था और फिर पंजाब ने उन्हें खरीदने के लिए पूरी जोर लगा दी और अपनी टीम में शामिल कर लिया।
श्रेयस अय्यर बेहतरीन कप्तान हैं और सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि घरेलू स्तर पर भी उन्होंने ये बात साबित की है। अब श्रेयस की असली परीक्षा होनी बाकी है क्योंकि पंजाब कभी भी चैंपियन नहीं बना और श्रेयस पर इस टीम को सफल कराने की बड़ी जिम्मेदारी है। श्रेयस अय्यर के पास एक अच्छी टीम है और अगर वो पिछले सीजन जैसा प्रदर्शन इस बार अपनी टीम के खिलाड़ियों से करवा पाने में सफल रहते हैं तो पंजाब की किस्मत पलट सकती है।
डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर आईपीएल के इस सीजन में डेविड वार्नर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। दरअसल आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर इस वक्त छठे नंबर पर हैं। उनके पास इस लिस्ट में 5वें स्थान पर आने का बेहतरीन मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें इस सीजन में कम से कम तीन मैच जीतने की जरूरत है। श्रेयस अय्यर ने इस लीग में अब तक 70 मैचों में कप्तानी करते हुए 38 मैच जीते हैं जबकि डेविड वार्नर ने 83 मैचों में कप्तानी करते हुए 40 मैच जीते थे।
अब आईपीएल 2025 में श्रेयस की कप्तानी में पंजाब जैसे ही 3 मैच जीतेगी श्रेयस अय्यर, वार्नर से ज्यादा मैच जीत जाएंगे। 3 मैचों में जीत दर्ज करते ही श्रेयस अय्यर इस लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पांचवें नंब पर आ जाएंगे जबकि वार्नर छठे नंबर पर खिसक जाएंगे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 226 मैचों में कप्तानी करते हुए 133 मैच जीतने वाले एमएस धोनी मौजूद हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 158 मैचों में से 87 मैच जीतकर रोहित शर्मा मौजूद हैं।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
एमएस धोनी – 133 जीत (226 मैच)
रोहित शर्मा – 87 जीत (158 मैच)
गौतम गंभीर – 71 जीत (129 मैच)
विराट कोहली – 66 जीत (143 मैच)
डेविड वार्नर – 40 जीत (83 मैच)
श्रेयस अय्यर – 38 जीत (70 मैच)
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट। पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा, लॉकी फर्ग्यूसन।