तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आईपीएल ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहे थे लेकिन उन्होंने बतौर रिप्लेसमेंट एंट्री की और छा गए। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि मंगलवार को उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शार्दुल आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा ओवर डालने वाले खिलाड़ी बन गए।
शार्दुल ठाकुर ने डाला 11 गेंद का ओवर
ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 13वां ओवर डाला जिसमें 11 गेंदे थी। इस ओवर में उन्होंने लगातार पांच वाइड गेंद डाली। वहीं एक बाउंड्री भी खाई। शार्दुल ठाकर ने ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शार्दुल ने सबसे लंबा ओवर डालने के मामले में तुषार देशपांडे और मोहम्मद सिराज की बराबरी की।
शार्दुल ने तुषार और सिराज की बराबरी की
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 2023 में तुषार देशपांडे ने लखनऊ के खिलाफ 11 गेंदों का ओवर डाला था। वहीं आरसीबी के मोहम्मद सिराज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह काम किया था। अब इस लिस्ट में शार्दुल ठाकुर भी शामिल हो गए हैं।
शार्दुल ठाकुर के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड
शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने अपने ओवर में पांच वाइड फेंकी। उनसे पहले आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा चार वाइड गेंद डाली गई। जसप्रीत बुमराह ने साल 2015, प्रवीण कुमार ने 2017, मोहम्मद सिराज ने 2023 और खलील अहमद ने 2024 में एक ओवर में चार वाइड गेंद डाली थी।