IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में होगी जिसमें अभी काफी वक्त है, लेकिन इससे पहले इस टीम का अहम खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दौरान खेलते हुए इंजर्ड हो गया। शाहरुख खान की टीम केकेआर को सचमुच बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर केरल के खिलाफ चल रहे मुकाबले में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए। दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में हो रहा है।
वेंकटेश अय्यर हुए चोटिल
वेंकटेश अय्यर को केरल के खिलाफ चल रहे मैच में मध्य प्रदेश के लिए बल्लेबाजी करते समय टखने में चोट लग गई। वेंकटेश जब बल्लेबाजी करने आए थे तब उनकी टीम के 4 विकेट 50 रन के स्कोर पर गिर गया था और टीम संघर्ष कर रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि वो टीम को मुश्किल से उबार देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो खुद चोटिल हो गए। केल के खिलाफ अय्यर तीन गेंदों का सामना करने के बाद चोटिल हो गए। ऑलराउंडर का टखना मुड़ गया और वह मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद वो काफी दर्ज में नजर आए थे और 2 रन बनाकर वो मैदान से पाहर चले गए। इसके बाद वेंकटेश बैटिंग के लिए दोबारा मैदान पर नहीं आए।
अय्यर के ठीक होने में लग सकता है 6 सप्ताह का समय
वेंकटेश अय्यर जिस तरह से लंगड़ा रहे थे उससे लग रहा था कि स्थिति गंभीर है और अगर यह टखने की चोट है तो इसे ठीक होने में 6 सप्ताह तक का समय लग सकता है। इसका मतलब है कि वह इस रणजी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। मध्य प्रदेश को इस सीजन का अगला मैच 30 जनवरी से खेलना है और अगर वेंकटेश टीम से बाहर होते हैं तो ये टीम के लिए बड़ा झटका होगा। वेंकटेश की चोट से केकेआर को भी झटका लगा है जिन्हें इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 23.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था। अगर वो समय से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर केकेआर के लिए ये बड़ी परेशानी हो सकती है।
वैसे टखने की चोट के कारण पूरी तरह से फिट होने के लिए 6 सप्ताह के आराम की जरूरत होती है। इस स्थिति में वेंकटेश अय्यर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत तक फिट होने की उम्मीद है, लेकिन फिट होने के बाद उन्हें मैच फिट होने में भी वक्त लग सकता है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 21 मार्च से होगी और केकेआर प्रबंधन उम्मीद करेगा की वेंकटेश समय रहते फिट हो जाएंं।
अय्यर बन सकते हैं केकेआर के कप्तान
वेंकटेश अय्यर पिछले कुछ साल से इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने पिछले साल टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी और कोलकाता को फाइनल में हैदराबाद को हारने में अहम भूमिका निभाई थी। केकेआर ने पिछले सीजन में तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता था। वेंकटेश इस सीजन में भी केकेआर के लिए शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर के टीम से बाहर होने के बाद ये भी उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कप्तानी करने का मौका मिल सकता है।