Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला आईपीएल 2025 में आग उगल रहा है। उन्होंने इस लीग के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली और आउट हो गए। साई शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ गए।
राजस्थान के खिलाफ शुभमन गिल के जल्दी आउट हो जाने के बाद साई ने एक छोर को संभाल लिया और लगभग अंत तक बैटिंग करते रहे। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। अगर वो शतक लगा देते तो ये उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक होता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। साई ने इस पारी के दौरान 3 छक्के और 8 चौके भी लगाए। इस मैच में राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए।
साई ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
साई सुदर्शन इस सीजन में अपनी टीम के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया है। साई ने इस लीग में खेले अपने 5 मैचों में 151.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बनाए हैं और उनका औसत इस दौरान 54.60 का रहा है। साई 23 मैचों तक इस लीग में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं।
साई सुदर्शन ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर में खेले 30 पारियों में 48.40 की औसत और 141.60 की औसत के साथ कुल 1307 रनो बनाए हैं। वो इस लीग में पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। गेल ने इस लीग की पहली 30 पारियों में 1141 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शॉन मार्श हैं जिन्होंने 30 पारियों में 1338 रन बनाए थे।
पहली 30 आईपीएल पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन
1338 रन – शॉन मार्श (औसत: 53.52, एसआर: 139.52)
1307 रन – साई सुदर्शन (औसत: 48.40, एसआर: 141.60)
1141 रन – क्रिस गेल (औसत: 43.88, एसआर: 162.53)
1096 रन – केन विलियमसन (औसत: 43.84, एसआर: 137.86)
1082 रन – मैथ्यू हेडेन (औसत: 38.64, एसआर: 141.43)