IPL 2025: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 27 मार्च को हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के बाद एलएसजी के मेंटर जहीर खान और टीम के कप्तान ऋषभ पंत के बीच तनाव की बात कही। हालांकि इस मैच में पंत की टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी, लेकिन बैंटिंग के मोर्चे पर लखनऊ के कप्तान फेल रहे थे।
पंत-जहीर की सोच है अलग
भज्जी का मानना है कि ऋषभ पंत की बल्लेबाजी क्रम को लेकर जहीर खान और पंत की सोच एक जैसी नहीं है। हरभजन सिंह ने दावा किया कि लखनऊ के मेंटर चाहते थे कि हैदराबाद के खिलाफ पंत टीम के लिए ओपन करें, लेकिन कप्तान मध्यक्रम में खेलने पर अड़े हुए थे। पंत ने इस मैच में अपनी पसंदीदा पोजिशन पर खेलते हुए 15 गेंदों पर 15 रन बनाए थे और फिर आउट हुए।
जहीर की बात नहीं मान रहे हैं पंत
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर कहा कि जहीर खान चाहते थे कि पंत ओपनिंग करें, लेकिन पंत मध्यक्रम में खेलना चाहते हैं। जहीर खान का मानना है कि पंत ओपन करें क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगे तो उनका बेस्ट प्रदर्शन बल्लेबाज के रूप में सामने आएगा। भज्जी ने कहा कि पंत, निकोलस पूरन या फिर एडन मार्करम हों, अगर आप उन्हें अपना बेस्ट प्लेयर मानते हैं तो उन्हें 4 या 5 से नीचे बैटिंग नहीं करनी चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि पंत को टॉप पर खेलना चाहिए। वैसे ये हैरान करने वाली बात है कि पंत ने जहीर की बात नहीं मानी और वो उनके फैसले के खिलाफ गए।
आपको बता दें कि लखनऊ ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उसे एक मैच में जीत मिली है जबकि दूसरे मैच में हार मिली है। इस टीम का अगला मैच अब एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। पहले दो मैचों में पंत बतौर बल्लेबाज फेल रहे हैं। पहले मैच में वो जहां डक पर आउट हुए थे तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 15 रन पर विकेट गंवा दिया।