भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का मानना है कि आईपीएल में आकर्षण है, लेकिन उभरते हुए क्रिकेटरों को हमेशा देश के लिए खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि “बाकी सब” उसके बाद ही होता है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय का पंत हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला। उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
पंत ने जियो हॉटस्टार पर कहा, “बचपन से ही मेरा एक ही सपना था भारत के लिए खेलना। मैंने कभी आईपीएल में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं था। मुझे लगता है कि आज लोग आईपीएल पर ज्यादा ध्यान देते हैं। बेशक यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपका लक्ष्य अपने देश के लिए खेलना है तो आईपीएल बाकी सबकुछ अपने आप आपके पास आएंगी।”
सफलता आपके पीछे-पीछे आएगी
पंत ने कहा, “अगर आपकी सोच बड़ी है, तो सफलता आपके पीछे-पीछे आएगी। मुझे हमेशा से लगता था कि मैं एक दिन भारत के लिए खेलूंगा और भगवान ने मेरी खूब मदद की। 18 साल की उम्र में मुझे डेब्यू करने का मौका मिला और मैं इसके लिए आभारी हूं।” आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी करते देखा जाएगा। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है पंत
आईपीएल 2025 से पहले नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा। विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से मैच होगा। IPL नहीं भारतीय टीम होनी चाहिए लक्ष्य, चैंपियंस ट्रॉफी में 1 भी मैच न खेलने वाले खिलाड़ी की युवाओं को सलाह।