IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह मुंबई के ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा से बैट मांगने पहुंच गए जहां तिलक वर्मा ने उनका मजाक उड़ाया तो वहीं जब टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या उनके सामने आए तो उन्होंने कुछ इस तरह से सफाई दी। रिंकू सिंह इससे पहले विराट कोहली से भी बैट मांग चुके हैं, लेकिन इस बार वो रोहित शर्मा के पास बल्ला मांगने पहुंच गए।
रिंकू ने की रोहित से बैट की डिमांड
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ जिसमें केकेआर को 8 विकेट से हार मिली। इस मैच के बाद रिंकू सिंह मुंबई इंडियंस की ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए और रोहित शर्मा से बल्ले की डिमांड कर दी। दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रिंकू सिंह, रोहित शर्मा के पास खड़े नजर आ रहे हैं और हिटमैन अपने किट से बल्ला निकालकर देख रहे हैं।
रिंकू सिंह को देखकर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा कहते हैं कि देखो खुद के नाम पर इसका बैट आया है, इसके पास अच्छे बैट हैं, लेकिन फिर भी भैया से (रोहित शर्मा) बैट मांग रहा है। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह के पास आते हैं तो फिर वो उन्हें सफाई में कहते हैं कि मैं इनसे मिलने (रोहित) आया था, सच्ची में, सच्ची में। रिंकू के इतना कहने के बाद हार्दिक वहां से चले जाते हैं।
आपको बता दें कि मुंबई और केकेआर के बीच खेले गए मैच में केकेआर को वानखेड़े स्टेडियम में 8 विकेट से हार मिली थी तो वहीं ये मुंबई की इस सीजन में पहली जीत थी जो उन्हें उनके घरेलू मैदान पर मिली थी। मुंबई ने इस लीग में अब तक 3 मैच खेल हैं जिसमें उसे एक मैच में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और ये टीम 2 अंक के साथ अंकतालिका में 5वें स्थान पर है तो वहीं केकेआर ने भी 3 में से 2 मैच गंवाए हैं और एक में उसे जीत मिली है और ये टीम 2 अंक के साथ 10वें स्थान पर है।