इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 65वां मैच शुक्रवार, 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजयेपी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारी बारिश के कारण इसे बेंगलुरु से स्थानांतरित कर दिया गया था। आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। उसकी नजर अब शीर्ष पर अपनी जगह बनाने पर है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगी।
Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Playing 11 Prediction In Hindi
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले से यहां दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और फैंटेसी प्रतियोगिताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ-पूर्वानुमानित ड्रीम11 टीमें दी गईं हैं। क्रिकेट फैंस बेहतर योजना बनाने के लिए Dream11 टिप्स, संभावित प्लेइंग XI पर नजर डाल सकते हैं।
Royal Challengers Bengaluru Playing 11 Prediction In Hindi
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ब्रेक से पहले हाथ में चोट लगने के बाद रजत पाटीदार के मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है। हालांकि, जोश हेजलवुड की वापसी अभी बाकी है, लेकिन मौजूदा टीम के सभी सदस्य उपलब्ध हैं। देवदत्त पडिक्कल की चोट के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अपने नंबर 3 पर फैसला करना होगा। संकेत हैं कि यह अनुभवी मयंक अग्रवाल हो सकते हैं।
जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में, आरसीबी के प्रभावशाली गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार को उठानी होगी। वह उस टीम के खिलाफ खेलेंगे जिसका उन्होंने 2024 तक 11 साल तक प्रतिनिधित्व किया है। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले सीजन की तुलना में एक विकेट (12) ज्यादा लिया है, जबकि उन्होंने 6 मैच कम खेले हैं।
Sunrisers Hyderabad Playing 11 Prediction In Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच से पहले ट्रेविस हेड का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, उनको फिट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में उनके 12वें स्थान पर आने की संभावना है। जयदेव उनादकट भी टीम में शामिल हो गए हैं। वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।
इशान मलिंगा ने भले ही अब तक केवल 5 गेम खेले हों, लेकिन हर्षल पटेल (15) और पैट कमिंस (13) के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और सिर्फ जयदेव उनादकट ही उनसे बेहतर स्ट्राइक-रेट का दावा कर सकते हैं। इस गेंदबाज के नौ विकेटों में से पांच फुल लेंथ डिलीवरी पर आये हैं।
ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख डार सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): ट्रेविस हेड/अथर्व तायडे, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
IPL 2025, RCB vs SRH Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1
कप्तान: रजत पाटीदार।
उप कप्तान: विराट कोहली।
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रेविस हेड, रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, कामिंदु मेंडिस।
गेंदबाज: हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार।
IPL 2025, RCB vs SRH Dream11 Team Playing 11 Number 2: आईपीएल 2025, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2
कप्तान: अभिषेक शर्मा।
उप कप्तान: हेनरिक क्लासेन।
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, इशान किशन।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, कामिंदु मेंडिस।
गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जीशान अंसारी।